करोड़ों कमाती हैं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता, इस वजह से बॉलीवुड से रहीं दूर
‘कौन बनेगा करोड़पति’ 15 (KBC-15) के 1 हजार एपिसोड पूरे होने के मौके पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा शो में पहुंचे थे। शो पर तीन पीड़ी को एक साथ काफी दिलचस्प था। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के बारे में ये बात तो जब जानते हैं कि अमिताभ के परिवार में एक वो ही ऐसी हैं जो फिल्मी दुनिया से दूर है। ऐसे में सवाल ये कि वो बॉलीवुड से दूर क्यों रहीं और दुसरा वो क्या करती हैं? चलिए जानते हैं इस बारे में।
View this post on Instagram
श्वेता अपने पिता के बेहद करीब हैं
सबसे पहले आपको बता देते हैं कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता का जन्म 1974 में हुआ था। श्वेता अपने पिता के बेहद करीब हैं और उनकी शादी एस्कॉर्ट्स ग्रुप के बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई है। निखिल नंदा करीना कपूर की बुआ रितु नंदा के बेटे हैं। श्वेता और निखिल के दो बच्चे बेटी नव्या नवेली नंदा और बेटा अगस्त्य नंदा हैं।
View this post on Instagram
वोग इंडिया के लिए कॉलम लिखे
श्वेता ने पहली बार सितंबर 2006 में L’Officiel India मैगजीन के लिए मॉडलिंग की थी। इसके बाद 2009 में वो अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ मैगजीन पर नजर आईं। इसके बाद श्वेता कॉलमिस्ट और लेखिका के तौर पर वोग इंडिया के लिए कॉलम लिखे।
श्वेता ने अपने एक कॉलम में खुद के एक्टिंग क्षेत्र में न आने के बारे में बताया था कि वो अक्सर अपनी मां के साथ सेट पर जाती थीं। स्कूल के दिनों में वो नाटक में हिस्सा भी लेती थीं, लेकिन एक बार वो नाटक के क्लाइमेक्स में अपना शॉट भूल गईं। जिसके बाद उनके भीतर इतना डर बैठ गया कि इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी ही बना ली। इसके बाद तो कैमरा, एक्शन जैसे शब्द उन्हें अच्छे ही नहीं लगे।
View this post on Instagram
फैशन लेबल MXS लॉन्च किया था
कॉलम लिखने के अलावा श्वेता विज्ञापन फिल्में भी करती हैं। वहीं, 2018 में श्वेता ने मोनिषा जयसिंह के साथ मिलकर अपना फैशन लेबल MXS लॉन्च किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपना पहला उपन्यास पैराडाइज टावर्स लॉन्च किया, जिसे हार्पर्स कोलिंग द्वारा पब्लिश किया गया था। इस तरह अपने इस काम से श्वेता नंदा करोंड़ों की कमाई करती हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]