जब रेखा ने अमिताभ बच्चन की बहु को खत लिखकर कही थी दिल की बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है। आज ऐश्वर्या लाखों दिलों कि धड़कन बन गईं है लोग उनके दीवाने है। ऐश्वर्या राय ने एक से एक बढ़कर फिल्मों में अभिनय किया है। साल 2017 में ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में 20 साल पूरे कर लिए थे। इस मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने ऐश्वर्या को एक खत लिखा था। इस खत में उन्होंने ऐश्वर्या को बधाई दी और उनके करियर की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उनकी काफी तारीफ भी की थी। इसके साथ ही उन्होनें इस खत में ऐश्वर्या को एक अच्छी मां भी बताया । दरअसल रेखा और ऐश्वर्या के बीच एक खास रिश्ता है। दोनों एक-दूसरे को बहुत मानती हैं और ऐश्वर्या रेखा को रेखा मां कहकर बुलाती हैं।
रेखा से बच्चन परिवार की दूरियां जगजाहिर है। दुनिया गवाह है कि अमिताभ बच्चन पब्लिकली रेखा को हमेशा इग्नोर करते हैं। रेखा जया बच्चन को फूटी आंख नहीं सुहाती। वही कई मौकों पर आमना-सामना होने पर अभिषेक बच्चन रेखा फॉर्मिलिटी अदा कर देते हैं। सिर्फ ऐश्वर्या के ही रेखा से बेहतर संबंध हैं।
रेखा ने इस चिट्ठी में लिखा था कि ‘तुम्हारे जैसी महिला उस नदी की तरह होती है जो बगैर किसी बनावट के आगे बढ़ते रहना चाहती है। वो अपनी मंजिल पर इस इरादे के साथ पहुंचती है कि वो अपनी पहचान खोने नहीं देगी। उन्होंने ये भी लिखा कि, भले ही लोग ये भूल जाए कि तुमने क्या कहा, तुमने क्या किया, लेकिन लोग कभी ये नहीं भूल पाएंगे कि तुमने लोगों को कैसा एहसास कराया। तुम अपने आप में संपूर्ण हो, तुम्हें किसी को कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है।’
रेखा ने इसमें ये भी लिखा कि, ‘ बेबी, तुमने एक बहुत लंबा सफर तय किया है। इस सफर में कई रुकवटों को पार किया और फिर ऊंचाई तक पहुंची। तुमने अभी तक सभी रोल बेहतरीन तरीके से निभाए है लेकन मुझे तुम्हारा आराध्या की मां का किरदार सबसे ज्यादा पसंद आता है। तुम्हारे लिए बेइंतहा खुशी की दुआ करती हूं। बहुत सारा प्यार जीती रहो रेखा मां।’
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]