एयरपोर्ट पर Samantha के डांस मूव्स देखेंगे तो भूल जाएंगे Pushpa का Oo Antava

सामंथा रुथ प्रभु का नया डांस वीडियो। बस इतना ही लिखा जाना काफी है। फैंस की दीवानगी सामंथा के लिए देखते ही बनती है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में ‘ऊ अंटावा’ पर सामंथा के डांस मूव्स का खुमार अभी भी असरदार हैं। वैसे सामंथा का ये नया डांस वीडियो भी कम दिलचस्प नहीं है। सामंथा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Arabic Kuthu Challenge में हिस्सा लिया है। थलपति विजय और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘बीस्ट’ के गाने में Halamithi Habibo पर सामंथा कमर मटका रही हैं। वैसे, इस वीडियो में एक और खास बात यह है कि सामंथा ने ये रील वीडियो एयरपोर्ट पर बनाया है।
सामंथा ने इस नए डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘देर रात की एक और फ्लाइट… आज का रिदम है Halamithi Habibo. यह गाना शब्दों से परे है।’
View this post on Instagram
हां तक सामंथा रुथ प्रभु की बात है तो नागा चैतन्य से तलाक में बाद से वह लगातार चर्चा में हैं। ओटीटी पर ‘द फैमिली मैन 2’ में सामंथा के काम ने हर किसी के होश उड़ा दिए। साउथ इंडिया की सुपरस्टार की चर्चा अब ग्लोबल हो चली है। इसके बाद ‘पुष्पा’ में उनके ‘ऊ अंटावा’ आइटम नंबर ने तो जैसे तहलका मचा दिया। सामंथा आगे हॉलिवुड डायरेक्टर फिलिप जॉन की फिल्म ‘अरेंजमेंट्स ऑफ लव’ में नजर आएंगी। वह इसमें एक बायसेक्सुअल जासूस का किरदार निभा रही हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]