साल भर बाद सामने आई विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की पहली तस्वीर, आपने देखी

दोस्तों आज के आर्टिकल से पहले हम आप को विराट और अनुष्का की लव स्टोरी के बारे में बताते है.विराट -अनुष्का ने 2017 में 11 दिसंबर को इटली में शादी की.दोनों के प्यार की कहानी कहां से शुरू हुआ
2013 में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली डेटिंग का सिलसिला शैम्पू के ऐड शूट दौरान अनुष्का और विराट मिले थे.इसके बाद दोनों में डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ.2014 के साउथ अफ्रीका टूर के दौरान तब इन अफवाहों को बल मिला जब अनुष्का जहां इंडियन क्रिकेट टीम ठहरी थी,उस होटल में देखी गईं.इसके बाद मुंबई में विराट कोहली अनुष्का शर्मा को अपनी कार में उनके घर छोड़ते हुए भी नजर आए थे.
इन सब अफवाहों के बीच विराट कोहली और अनुष्का लगातार अपने रिलेशनशिप छिपा रहे थे.इसी बीच 2014 की फरवरी में दोनों को न्यूजीलैंड की गलियों में हाथों में हाथ डाले देखा गया.तब भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर थी,इसके बाद जब अनुष्का श्रीलंका में अपनी फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ की शूटिंग के दौरान गई थी, तब वह विराट को उनके 26 वें जन्म दिवस पर बधाई देने के लिए उदयपुर आई थीं.
अफवाहें ज्यादा फैली तो 2014 के अंत में उन्होंने यह घोषणा कर ही दी कि वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.इस दौरान 2014 में ही श्रीलंका के खिलाफ एक मैच दौरान जब विराट कोहली ने शतक लगाया तो दर्शकों के बीच बैठी अनुष्का शर्मा की तरफ उन्होंने फ्लाइंग किस दिया था.तब से यह बात साफ हो गई थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.विराट कोहली ने भी खुलकर कहा कि हां, हम किसी से कुछ भी छिपाएंगे नहीं, क्योंकि हम आम इंसान हैं.आम इंसान की तरह हमें अपने रिलेशन को छिपाने की जरूरत नहीं है.
इसके बाद विराट और अनुष्का कई तरह के विज्ञापन में भी दिखे.विराट और अनुष्का ने मान्यवर के एक विज्ञापन में साथ काम किया.ये विज्ञापन एक शादी की थीम पर आधारित था,जिसमें दोनों एक-दूसरे से प्यार भरे वादे करते नजर आए.उनके विज्ञापन का यह वीडियो काफी वायरल हुआ आर लोगों ने दोनों को काफी पसंद भी किया.
दोस्तों इसके बाद काफी समय से अब तक विराट अनुष्का चर्चा में रहते है,शादी के बाद इनको एक बेटी हुई जिसकी फोटो देखने के लिए सभी बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे,अभी ताज़ा खबर के अनुसार सोशल मिडिया पर विराट अनुष्का की प्यारी बेटी का फोटो वाइरल हुआ है.सोशल मीडिया पर विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे वो एक बच्ची को गोद में लिए सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
फैंस इस सेल्फी को देखकर मान रहे हैं कि विराट कोहली की गोद में उनकी बेटी वामिका है.इसके साथ ही ये तस्वीर काफी जोरों से छाई हुई हैं.हालांकि आपको बता दें कि ये सच नही हैं.विराट की गोद में ये उनकी बेटी वामिका नहीं है बल्कि विराट की ये तस्वीर काफी पुरानी हैं जो उन्होंने इस्टाग्राम पर कभी पहले शेयर की थी. विराट कोहली की गोद में नजर आ रही ये बच्ची पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा की बेटी हिनाया है.
इस कपल ने नन्ही बिटिया वामिका का 6 महीने का बर्थडे सेलिब्रेट किया था.बेटी के 6 महीने के होने की खुशी को इस कपल ने केक काटकर और तस्वीरें खिंचवा कर सेलिब्रेट किया था.वामिका के हाफ बर्थडे सेलिब्रेन की कुछ तस्वीरें अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी, लेकिन उसमे भी उन्होंने अपनी लाड़ली का चेहरा नहीं दिखाया.
अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी 2021 को बेटी वामिका को जन्म दिया था.वामिका को लेकर विराट और अनुष्का शर्मा बेहद प्रोटेक्टिव रही हैं.हांलाकि अब फैंस को इंतज़ार है वामिका के दीदार का.अनुष्का और विराट ने अपने फैंस से वादा किया है कि वह खुद ही वामिका से अपने फैंस को जल्द ही मिलवाएंगे.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]