Vicky Kaushal की एक्स गर्लफ्रेंड के हुस्न के आगे Katrina Kaif पड़ जाएंगी फीकी, हॉटनेस में भी… Photos

Vicky Kaushal की एक्स गर्लफ्रेंड के हुस्न के आगे Katrina Kaif पड़ जाएंगी फीकी, हॉटनेस में भी… Photos

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं. अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली अदाकारा कैटरीना कैफ के साथ वो रिलेशनशिप में हैं. ख़बरों के मुताबिक दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में दोनों का रोका सेरेमनी भी हुआ है. मगर आज हम आपको विक्की और कैटरीना की लव लाइफ नहीं बल्कि विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बताएंगे जिनका हुस्न खूब कहर बरपाता है.

जी हां, कैटरीना कैफ के पहले भी एक हुस्न परी के लिए विक्की का दिल धड़क चुका है. विक्की कौशल के करियर के शुरुआती दिनों में उनका नाम हरलीन सेठी  के साथ जोड़ा गया था. दोनों के रिश्ते ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harleen Sethi (@itsharleensethi)

बताया जाता है कि विक्की और हरलीन ने काफी वक़्त तक एक दूसरे को डेट किया था मगर गुज़रते वक़्त के साथ दोनों का रिश्ता खत्म हो गया और दोनों अलग हो गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harleen Sethi (@itsharleensethi)

हरलीन सेठी के हुस्न ने खूब सनसनी मचाई है. हरलीन ने अपने करियर की शुरुआत NDI Adventure के गुड टाइम्स से स्टार्ट की. इसके बाद उन्हें 2013 में ‘कंट्री ऑफ बोंडीज’ में चांस मिला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harleen Sethi (@itsharleensethi)

हरलीन सेठी ने ‘गबरु: हिप हॉप के शहजादे”, ब्रोकन जैसी टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हरलीन सेठी  टीवी के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harleen Sethi (@itsharleensethi)

हरलीन सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. खूबसूरती के मामले में वो कैटरीना कैफ को आसानी से टक्कर देती हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *