पहली बार मां और बहन के साथ घूमने निकलीं उर्फी जावेद, बीच सड़क पर हो गई लड़ाई
फैशन की दुनिया की सनसनी गर्ल उर्फी जावेद को हाल ही में मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान पहली बार उर्फी जावेद अपनी मम्मी और बहन के साथ पब्लिक प्लेस में दिखाई दीं. उर्फी इस दौरान भी काफी जबरदस्त लुक में ही नजर आईं. एक्ट्रेस का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
बहन भी हैं बेहद ग्लैमरस
इस दौरान उर्फी के साथ उनके बहन डॉली जावेद दिखाई दीं. डॉली जावेद भी उर्फी की तरह की फैशन फ्रीक हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉली इस दौरान बॉडीकॉन ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थी. इसके साथ ही उर्फी की मां की बात करें तो वो कैमरे से बचती दिखाई दीं हालांकि बेटी के कहने पर वो कैमरे के सामने पोज देने के लिए आई. उर्फी की मां इस दौरान कैजुअल अंदाज में नजर आईं.
View this post on Instagram
उर्फी का मूड खराब
हमेशा हंसने-मुस्कुराने वाली उर्फी का मूड इस दौरान थोड़ा खराब हो गया. दरअसल, एक्ट्रेस की गार्ड के साथ अनबन हो गई थी. गार्ड से लड़ाई करते हुए भी उर्फी के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. हालांकि उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
गार्ड ने रोका
उर्फी जावेद अपनी गाड़ी से उतरी ही थीं मुसीबत भी उनके सामने आ गई. ये कोई और नहीं बल्कि एक गार्ड है. दरअसल, उर्फी गाड़ी से उतरने के बाद वहां मौजूद पैपराजी को पोज देने लगीं. ऐसे में एक गार्ड ने उर्फी को ऐसा करने से रोका तो उर्फी इस गार्ड पर भड़क गईं और गुस्से में उस गार्ड की क्लास लगाती दिखाई दीं.
View this post on Instagram
उर्फी का लुक
एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो इस बार भी उर्फी काफी अतरंगी अंदाज में ही दिखाई दीं. उनकी इस शॉर्ट ड्रेस में बहुत ही बड़ा कट था जिसे उर्फी ने एक पिन के सहारे रोका हुआ था. इसके साथ ही उनके हेयरस्टाइल के भी खूब चर्चे हो रहे हैं. उर्फी ने अपने सिल्पी बालों के बन में काफी सारी सेफ्टी पिन्स एसेसीरीज के तौर पर लगाई थी. साथ ही हाई हील्स के साथ उन्होंने अपने इस लुक को पूरा किया था.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]