अक्षय कुमार की फिल्म ‘हेराफेरी’ की छोटी बच्ची हो गई है बड़ी, अब दिखती है ऐसी

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हेराफेरी’ की छोटी बच्ची हो गई है बड़ी, अब दिखती है ऐसी

दर्शकों की ऑल टाइम फेवरेट फिल्म ‘हेरा फेरी’ आज भी उतनी ही मनोरजन है। इसमें बॉलीवुड के सुपर एक्टर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की एक्टिंग ने सबको दीवाना बना दिया था। आज 22 साल बीतने के बाद भी इस फिल्म को दर्शकों द्वारा उतने ही चाव से देखा जाता है। आज भी इस फिल्म के सभी किरदार दर्शकों के चेहरे पर हसी ले आते हैं। इस फिल्म के कई मीम भी बन चुके हैं। इसमें देवी प्रसाद की पोती रिंकू का किरदार तो आपको याद ही होगा। जिसे 10 साल की एक बच्ची ऐन एलेक्सिया ऐनरा ने निभाया था।

ऐन अब बड़ी हो चुकी है। वह फिल्मी दुनिया से बहुत दूर है। उन्होंने केवल दो फिल्मों में अभिनय किया था। जिनमें से एक अक्षय कुमार की ‘हेरा फेरी’ और दूसरी कमल हासन की फिल्म ‘अवई शानमुगी’ है। ऐन फ़िलहाल एक स्टार्टअप से जुड़ी है जिसमें वेस्ट मटेरियल से काम की चीजें बनाई जाती है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के साथ ली गई पुरानी तस्वीरें साझा की थी। फ़िलहाल ऐन का फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का कोई इरादा नहीं है।

ऐन खुशकिस्मत हैं जो उन्हें अक्षय कुमार जैसे स्टार के साथ काम करने को मिला। अक्षय कुमार बॉलीवुड में अपनी फिल्मों में की गई लाजवाब एक्टिंग स्किल्स और स्टंट्स की वजह से ज्यादा पॉपुलर हैं। अक्षय कुमार के करोड़ों ग्लोबल फैन्स हैं। आपको बता दे की ऐन चेन्नई में रहती है और अभी उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है ऐन के पिता नहीं चाहते थे की ऐनफिल्मो में एक्टिंग करे ऐन ने हेरा फेरी की शूटिंग में अपनी गर्मियों की छुट्टियों में पूरी की थी |

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *