सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस हिरोइन ने पहना ऐसा लहंगा, जिसकी चोली पर अटक गई सबकी निगाहें, यकीन न हो तो खुद देख लें तस्वीरें
एक्ट्रेस तारा सुतारिया को बॉलीवुड में अभी बेहद कम वक्त हुआ है, मगर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ही बढ़िया है। इसका एक कारण उनका शानदार फैशन स्टाइल भी है, जिसमें वह हर बार घायल कर देती हैं। वैसे तो इस हसीना को अक्सर ही शॉर्ट्स, मिनी ड्रेसेस और रिप्ड जींस में स्पॉट किया जाता है, मगर इंडियन स्टाइल के कपड़ों में भी अदाकारा बेहद ही खूबसूरत नजर आती है। उनका एलिगेंस और ग्रेस देखते ही बनता है। ऐसा ही कुछ तारा के रिसेन्ट फोटोशूट में देखने को मिला, जिसमें वह लहंगा पहने हुए किसी परी से कम नहीं लग रहीं। हसीना की एक-एक तस्वीर बहुत ही प्यारी लग रही है।
तारा का प्रिंसेस लुक
दरअसल, तारा ने एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वह सफेद कलर का लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं। अदाकारा ने इस थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स वाले आउटफिट को फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पिकॉक के कलेक्शन से पिक किया था, जो उन्हें पूरी तरह से राजकुमारी का लुक दे रहा था। इस लहंगे में खास बात यह थी कि इसमें उन्हें ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक दोनों का तड़का देखने को मिल रहा था।
डीप-कट वाली चोली पर अटकी नजर
तारा के इस लुक में सबसे खास उनकी चोली थी, जिसे शीयर फैब्रिक से बनाया गया था। इस क्रॉप स्टाइल चोली पर इंट्रीकेट एंब्रॉइडरी की गई थी, जिसे मैचिंग थ्रेड वर्क के रूप में किया गया था। उसके ऊपर सिल्वर बीड्स का काम नजर आ रहा था, जो इस फुल स्लीव्स वाली चोली को बहुत ही खूबसूरत लुक दे रहा था। वहीं फ्रंट पर दी गई डीप प्लंजिंग नेकलाइन उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर ऐड कर रहा था। बैक पोर्शन पर ब्लाउज में टैसल्स से सजी डोरी दी गई थी।
एंब्रॉइडर्ड लहंगा लगा प्यारा
हसीना इस क्रॉप चोली में अपनी टोन्ड ऐब्डमन फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं। वहीं उन्होंने जिस लहंगे को पहना था, उस पर वर्टिकल पैटर्न में मैचिंग थ्रेड से फ्लोरल एंब्रॉइडरी की गई थी। फ्लोरलेंथ इस घेरदार स्कर्ट पर इंट्रीकेट कढ़ाई बहुत ही अट्रैक्टिव लग रही थी। तारा ने अपने इस लहंगा और चोली के साथ सीक्वेंड पट्टी से सजे दुपट्टे को कैरी किया था। जिसके बॉर्डर को ट्रायंगल शेप में रखा गया था, जो उन्हें फ्रंट से बढ़िया स्टाइल दे रहा था।
यूं किया लुक कम्पलीट
वहीं अपने इस इंडियन स्टाइल को कम्पलीट करने के लिए तारा ने सुंदर सिल्वर झुमकी और डायमंड और एमराल्ड से सजी रिंग पहनी थी। मेकअप के लिए शिमर पिंक आई-शैडो, कोहल्ड आईज, स्लिक विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, ब्लश्ड चीक्स, माथे पर छोटी बिंदी के साथ बालों को स्लीक बन में स्टाइल किया था। जिसे सजाने के लिए सफेद फूलों का गजरा लगाया हुआ था।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]