सनी देओल की पत्नी फिल्मी पार्टियों से रहती है दूर, देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेन्द्र की बड़ी बहू
सनी देओल 65 साल के हो गए हैं। 19 अक्टूबर 1957 को साहनेवाल, पंजाब में जन्मे सनी देओल ने 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। कहा जाता है कि सनी देओल ने फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर ली थी। हालांकि, उनकी शादी की खबर पहली बार 1984 में सामने आई थी। सालों बाद जब सनी की शादी के बारे में लोगों को पता चला तो सभी हैरान रह गए थे। सनी देओल की पत्नी का नाम पूजा देओल (Pooja Deol) है। पूजा फिल्मी पार्टियों और लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। वो बेहद खास मौकों पर ही नजर आती हैं। बेटे की फिल्म के प्रीमियर पर दिखी थी सनी देओल की वाइफ
धर्मेंद्र की बड़ी बहू पूजा खूबसूरती के मामले में किसी हीरोइन से कम नहीं है। हालांकि, वे बॉलीवुड पार्टीज में जाना पसंद नहीं करती हैं। पूजा कुछ साल पहले बेटे करन की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के प्रीमियर में शामिल हुई थीं। उस दौरान उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
वैसे, सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो अपनी फैमिली के साथ अक्सर फोटोज शेयर करते हैं लेकिन पत्नी पूजा के साथ वो कभी भी फोटो शेयर नहीं करते हैं। कहा जाता है कि वो सनी अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि दोनों की शादी की खबर भी काफी समय बाद सामने आई थी।
कैमरे से हमेशा दूर रहने वाली सनी देओल की पत्नी पूजा देओल रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत हैं। पूजा ग्लैमर इंडस्ट्री से काफी दूर हैं और उन्होंने खुद को घरेलू जिम्मेदारियों में ही बिजी रखा है। पूजा की पढ़ाई लंदन में ही हुई है और सनी से उनकी पहली मुलाकात भी वहीं हुई थी।
कहा जाता है कि सनी देओल की शादी एक बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई थी। दरअसल, धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि सनी की डेब्यू फिल्म ‘बेताब’ की रिलीज से पहले उनकी शादी की बात सबके सामने आए। क्योंकि इससे सनी की रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ सकता था।
फिल्म ‘बेताब’ की रिलीज तक पूजा लंदन में ही रही थीं। उस वक्त सनी अक्सर पूजा से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे। बाद में जब न्यूज पेपर्स और मैगजीन में सनी की शादी की खबर छपी, उस वक्त भी सनी देओल ने शादी की बात से इनकार किया था।
वैसे, इंटरनेट पर सनी देओल और पूजा की शादी की एक फोटो मौजूद है, जो UK की एक मैग्जीन के कवर पेज पर छपी थी। मैगजीन के कवर पर इसके पब्लिश होने का साल 1984 (जुलाई) लिखा हुआ है। यानी कि सनी देओल की शादी इससे काफी पहले हो गई थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल 2007 में आई फिल्म अपने का सीक्वेल बनाने जा रहा हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसे रोकना पड़ा। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया था कि धर्मेंद्र की उम्र को देखते हुए शूटिंग नहीं करने का फैसला लिया गया।
इसके अलावा सनी देओल जल्द ही डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आएंगे। हाल ही में सनी देओल ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया था। फिल्म में एक बार फिर उनकी हीरोइन अमीषा पटेल ही होंगी। इसके अलावा उनके बेटे जीते का किरदार अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष निभा रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 2022 में रिलीज होगी।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]