शार्क टैंक के अनुपम मित्तल और आंचल कुमार की शादी की अनदेखी विडियो हुई वायरल

शार्क टैंक इंडिया इन दिनों देश में छाया हुआ हैं. शो में दिखाई देने वाले शार्क/जज भी अब बड़े सेलिब्रेटी बन गए हैं. इसी बीच अगर किसी ने सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल की हैं तो वो शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल और उनकी पत्नी आंचल कुमार हैं. ये कपल शो की शुरुआत के बाद से लगातार लाइमलाइट में हैं. इसी बीच अब इन दिनों दोनों की शादी का एक अनदेखा विडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.
बता दे कुछ दिनों पहले शार्क टैंक के सभी जज अपने-अपने पार्टनर्स के साथ कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे. जिस दौरान लोगों ने पहली बार अनुपम की पत्नी आंचल को देखा था जोकि खूबसूरती में किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर अनुपम मित्तल और उनकी पत्नी का एक मिनट का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. बताया ये जा रहा हैं कि ये विडियो साल 2014 की हैं. वीडियो की शुरुआत में अनुपम और उनकी पत्नी आंचल शादी से पहले ड़ांस रिहर्सल करते हुए दिखाई दे रहे हैं वीडियो में आंचल अनुपम को स्टेप्स के बारे में बताती हुई दिख रही हैं. वहीं वीडियो में कुछ देर के बाद दोनों शादी में ड़ांस परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं.
शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने अभिनेत्री और मॉडल आंचल कुमार से 4 जुलाई 2014 को शादी की थी. दोनों एक क्यूट बेटी एलिसा के पेरेंट्स भी हैं. अनुपम की पत्नी आंचल खूबसूरती से सभी वाकिफ हैं हालंकि बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि आंचल 2010 में टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 4 का हिस्सा रही हैं. इसके आलावा उन्होंने साल 1999 में ग्लेडरैग्स मेगा मॉडल का खिताब भी अपने नाम किया था.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]