शादी तोड़ने के बाद पहली बार साथ में स्पॉट हुए सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य, जानिए फिर क्या हुआ

टॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक समांथा रुथ प्रभु आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 28 अप्रैल 1987 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था.वह साउथ फिल्मों के सफल अभिनेता नागा चैतन्या की पत्नि हैं.समांथा और नागा ने साल 2017 में एक-दूजे को अपना जीवनसाथी बना लिया था.समांथा की फिल्में ‘मर्सल’ और ‘रंगस्थलम’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. बताया जाता है कि पैसों की तंगी के चलते अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.लेकिन अब अभिनेत्री साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के खानदान की बहू हैं.
साल 2013 में समांथा ने तेलुगू और तमिल दोनों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड अपने नाम किया था.ऐसा करने वाली वह रेवती के बाद दक्षिण फिल्मों की दूसरी अभिनेत्री बनी थीं.इससे पहले साल 2010 में रवि वर्मन की ‘मॉस्को कावेरी’ को साइन करने के बावजूद उनकी पहली रिलीज गौतम मेनन द्वारा निर्देशित 2010 की तेलुगू रोमांस फिल्म ये माया चेसाव’ थी.फिल्म को समीक्षकों ने खूब सराहा था.इस फिल्म से उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था.
साउथ कपल समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है.इसी साल 2 अक्टूबर में समांथा और नागा चैतन्य ने तलाक का ऐलान कर अपने फैंस को चौका दिया था.साउथ के इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि ‘पति-पत्नी के रूप में हम अलग हो रहे हैं.लेकिन हम अच्छे दोस्त रहेंगे.समांथा और नागा चैतन्य ने लंबे रिलेशनशिप के बाद एक दूसरे से शादी की थी.तकरीबन चार सालों तक शादी के बंधन में बंधे रहने के बाद दोनों अलग हो गए.
तलाक के बाद समांथा रुथ प्रभु और और नागा चैतन्य हाल ही में एक साथ स्पॉट हुए.यह दोनों हैदराबाद के रामनैडु स्टूडियो साथ में नजर आए.तलाक होने के बाद पहली बार यह दोनों साथ में कैमरा में कैद हुए.अभिनेत्री सामंथा अपनी अगली फिल्म को शूटिंग के लिए रामनैडु स्टूडियो पहुंची थी.वहीं नागा चैतन्य ‘बंगारराजू’ की शूटिंग के लिए पहुंचे थे.मिली जानकारी के अनुसार, समांथा और नागा चैतन्य ने एक-दूसरे से बात नहीं की और शूटिंग के बाद अपनी-अपनी कारों में चले गए.लेकिन इनसे जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
मालूम हो कि समांथा अभिनेता नागा चैतन्य से अलग होने के बाद अपने जीवन में आगे बढ़ रही है.वह लगातार कई प्रोजेक्ट साइन कर रही हैं.साथ ही उसमें व्यस्त भी है.हरि और हरीश द्वारा निर्देशित यशोदा का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है और 3 जनवरी से दूसरा शेड्यूल शुरू होगा जोकि 12 जनवरी तक चलेगा.दूसरी ओर नागा चैतन्य कल्याण कृष्ण द्वारा लिखित और निर्देशित ‘बंगाराजू’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.इस फिल्म में लंबे समय के बाद ‘बंगाराजू’ में एक साथ स्क्रीन करते नजर आएंगे.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]