आधी रात को अब भी सलमान करते हैं लारा दत्ता को कॉल, अक्षय की इस आदत से है बेहद दु:खी

आधी रात को अब भी सलमान करते हैं लारा दत्ता को कॉल, अक्षय की इस आदत से है बेहद दु:खी

अभिनेत्री लारा दत्ता ने अपने फिल्मी करियर में सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक सभी के साथ काम किया है। इन दोनों स्टार्स के साथ लारा बहुत ही खास बॉन्डिंग रखती हैं। अक्षय-सलमान लारा के अच्छे दोस्तों में शामिल हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने अजीज दोस्त अक्षय-सलमान की खास खूबी और उनकी आहतों के बारें में खुल कर बातें कीं जो पिछले कुछ वर्षों में नहीं बदली हैं।

बता दें कि लारा को अभी हाल ही में नसीरुद्दीन शाह के साथ ‘कौन बनेगी शिखरवती’ में देखी गई, जिसमें उन्होंने एक राजकुमारी की भूमिका को निभाया है। इस वेब शो को लेकर लारा खबरों में छाई हुई हैं

‘कौन बनेगी शिखरवती’ फिल्म में नजर आई हैं लारा

गौरतलब है कि लारा दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अंदाज से की थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आये थे। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बेहद सफल रही थी। लारा को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अदाकारा के सम्मान से भी नवाजा गया था। डेब्यू फिल्म से ही दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा जाने वाली लारा ने कई सफल फिल्मों में काम किया है। मस्ती, नो एन्ट्री, काल, भागम भाग, पार्टनर, हाउसफुल, और चलो दिल्ली , सिंह इज ब्लिंग, ‘वेलकम टू न्यू यॉर्क’ आदि उनकी सफल फिल्‍में हैं। इन सभी फिल्मों में लारा ने ज्यादातर फिल्में सलमान-अक्षय की हैं। इसी बीच ‘कौन बनेगी शिखरवती’ के प्रमोशोनल एंटव्यू के दौरान अपने को-स्टार्स कास्ट की आदतों के बारें राज खोलते हुए कहा कि उनकी कुछ आहतें अभी वैसी हैं जैसे पहले हुआ करती हैं।

 

सलमान खान का खोला राज

बॉलीवुड के भाई जान यानि सलमान के बारें बारें में बताते हुए उन्होंने कहा, “वह अभी भी आधी रात के बाद भी कॉल करते हैं क्योंकि सलमान उसी टाइम पर उठते हैं और आधी रात को ही उनके फोन को उठाती हूं, बातें करती हूं। आपकी जानकारी के लिए सलमान-लारा को फिल्म ‘नो एंट्री’ और ‘पार्टनर’ में साथ-साथ देखा गया, जिसमें दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया।

अक्षय कुमार को लेकर हुईं सैड

इस इंटरव्यू के दौरान लारा की उस आदत को लेकर दुख जताया जिसके कारण वो हमेशा उनसे पीछे ही रहती है। दरअसल अक्षय को सुबह जल्दी उठने की आदत है।लारा के मुताबिक ना जानें वो दिन कब आएगा जब कोई अक्षय से पहले उठे।लारा ने 2003 की फिल्म अंदाज़ के साथ अक्षय के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और उनके साथ आखिरी सिल्वर स्क्रीन पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बेलबॉटम’ में देखी गई।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *