स्कूली फंक्शन में डांस के जलवे बिखेर रहा था लड़का, फिर लड़की ने जो किया आंखें फटी रह गईं |

आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां दुनिया-जहान की चीजें हम आसानी से देख लेते हैं. यहां हर आम से खास चीजों की भरमार है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर तरह के वीडियो अपलोड होते हैं. हालांकि अभी जो वीडियो जमकर देखा जा रहा है वो अपने आप खास है.
वीडियो स्कूली फंक्शन से जुड़ा मालूम होता है जिसमें डांस का कार्यक्रम भी है. इसके बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है और एक लड़का ग्राउंड में सैकड़ों छात्र छात्राओं के सामने डांस परफॉर्म कर रहा है. हालांकि इसी बीच ऐसा कुछ हुआ कि लड़के की आंखें फटी रह गईं.
जब लड़की दिखाया जबरदस्त डांस
इसमें देख सकते हैं कि लड़कां फंक्शन में परफॉर्म कर रहा है. वो अपने डांस से जूरी और अन्य छात्र छात्राओं को लुभाने को कोशिश कर रहा है. मानो अपने डांस के दम पर वो कॉम्पिटिशन जीत लेगा. मगर तभी एकाएक उसकी नजरें करीब में परफॉर्म कर रही लड़की पर गईं. शुरू में उसका डांस थोड़ा सा नॉर्मल मालूम होता है. मगर कुछ सेकंड बाद लड़की ने ऐसे-ऐसे डांस स्पेप्स कर दिखाए कि लड़के की आंखें फटी की फटी रही गईं. एक पल के लिए वो कॉम्पिटिशन में खुद को हारा हुआ मानकर एक तरफ खड़ा हो गया.
View this post on Instagram
लड़की का डांस देख ताली बजाने से नहीं रोक पाए
वीडियो में देख सकते हैं लड़की के एक डांस स्पेप्स पर छात्र-छात्राएं खुद को ताली बजाने नहीं रोक पाते. मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]