अल्लू अर्जुन की लाखों मिन्नतें करने के Oo Antawa के लिए मानी थी सामंता, जानिये क्या थी वजह

अल्लू अर्जुन की लाखों मिन्नतें करने के Oo Antawa के लिए मानी थी सामंता, जानिये क्या थी वजह

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’का धमाल अभी भी जारी है. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का गाना ‘ओ अंतावा’ सुर्खियों में हैं. दर्शकों को ये गाना खूब पसंद आया है. ‘ओ अंतावा’ सामंथा और अल्लू अर्जुन पर फिल्माया गया है. इस गाने में सामंथा ने जबरदस्त डांस मूव्स किए हैं. ये उनका पहला आइटम सॉन्ग है. इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने कहा था कि सामंथा को गाने को लेकर शुरुआत में थोड़ी हिचकिचाहट थी, लेकिन बाद में वो इसे करने के लिए मान गई थी. अभिनेत्री ने 3 मिनट के गाने के लिए 5 करोड़ रुपये की मोटी रकम ली है.

सामंथा का ‘ओ अंतावा’ गाना सिर्फ फैंस के बीच में ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज के बीच भी काफी पॉपुलर है. हाल ही में कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वो इस गाने को सुनना बंद नहीं कर सकती है. IWMBUZZ की रिपोर्ट के अनुसार, सामंथा ने तीन मिनट के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. अल्लू अर्जुन ने खुलासा किया कि उन्होंने सामंथा को उन पर भरोसा करने और गाना करने के लिए कहा था.

एक सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया, ”ओह, उन्होंने ‘ओ अंतावा’ डांस नंबर के लिए अच्छी फीस ली थी. मेरे विश्वास करो, वो ये करना नहीं चाहती थी, फिल्म के मुख्य किरदार अल्लू अर्जुन ने उन्हें मनाया था. 3 मिनट के गाने के लिए 5 करोड़ रुपये लिए थे. शुरुआत में उन्हें कुछ डांस स्टेप्स से आपत्तियां थी, लेकिन धीर- धीरे उन्हें वो मूव्स ठीक लगने लगे और उन्होंने कई स्टेप नहीं बदलवाया”. ‘ओ अंतावा’ को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है. जबकि इसके तेलुगु वर्जन तो इंद्रावती चौहान और तमिल वर्जन के टाइल को Oo Solriya और वोकल Andrea Jeremiah ने दिया है. ‘पुष्पा: द राइज’ 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीस और अब तक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर चुकी हैं.

ओ अंतावा को लेकर शुरू में काफी विवाद भी हुआ था. कुछ समय पहले सामंथा ने इस गाने का बीटीएस वीडियो शेयर किया था, जिसमें साफ नजर आ रहा था कि उन्होंने इस गाने के लिए कड़ी मेहनत की हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *