सलमान खान कर रहे हैं तैयारी भांजी अलिजे अग्निहोत्री को लॉन्च करने की, अगले महीने करेंगे घोषणा?

बॉलिवुड स्टार सलमान खान अभी तक कई नए लोगों को बॉलिवुड में लॉन्च कर चुके हैं। अब सलमान खान अपनी भांजी अलिजे अग्निहोत्री की बॉलिवुड लॉन्चिंग की तैयारी कर रहे हैं। अलिजे सलमान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं और अपनी तस्वीरों के कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कहा जा रहा है कि सलमान अपनी भांजी का ग्रैंड लॉन्च करने वाले हैं।
‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान अगले महीने अपनी 21 साल की भांजी अलिजे की लॉन्चिंग की घोषणा कर सकते हैं। इस फिल्म को सलमान खान के साथ अतुल अग्निहोत्री और निखिल नमित प्रड्यूस करेंगे। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अलिजे 2 साल पहले से ही ऐक्टिंग, डांसिंग और ड्रामा की क्लासेज ले रही हैं। अब अलिजे के पैरंट्स और सलमान को लगता है कि वह बॉलिवुड फिल्मों में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
View this post on Instagram
कहा जा रहा है कि अलिजे की लॉन्चिंग में सलमान पर्सनली इंट्रेस्ट ले रहे हैं। वह अलिजे को काफी पसंद करते हैं और उनकी ट्रेनिंग की पूरी जानकारी समय-समय पर लेते रहते हैं। अभी अलिजे की डेब्यू फिल्म के लिए डायरेक्टर और बाकी की कास्ट पर काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि सलमान खुद ही अलिजे की लॉन्चिंग की घोषणा करेंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी।
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 2022 से शुरू हो जाएगी और इसके 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है। पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि अलिजे की लॉन्चिंग सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश की डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म से हो सकती है। अवनीश की इस फिल्म से सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर बॉलिवुड में डेब्यू करेंगे।
अलिजे पिछले दिनों तब चर्चा में आ गई थीं जब 2 साल पहले उन्होंने अपनी मामी सीमा खान के क्लोदिंग ब्रैंड की प्रमोशन के लिए मॉडलिंग की थी। तब सलमान खान ने भी अलिजे का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। अलिजे ने अपनी पढ़ाई लंदन से पूरी की है और उसके बाद से ही वह बॉलिवुड डेब्यू के लिए लगातार ट्रेनिंग ले रही हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]