रवीना टंडन का खुलासा पीरियड्स के दर्द में की थी टिप-टिप बरसा पानी की शूटिंग

साल 1994 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन स्टारर फिल्म मोहरा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. फिल्म के सारे गाने पर भी लोगों की जुबां पर छाये रहे. खासकर बात करें अगर टिप-टिप बरसा पानी गाने की तो इसमें अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमिस्ट्री देखने लायक रही.
ये गाना आज भी लोगों के जेहन में है. इस गाने पर किया गया रवीना टंडन का डांस जितना खूबसूरत दर्शकों को देखने में लगा, लेकिन इसके पीछे की कहानी बहुत ही दर्दनाक रही. इसका खुलासा खुद रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में किया था.
रवीना ने बताया कि इस गाने की शूटिंग 4 दिन तक हुई थी और यह गाना एक कंस्ट्रक्शन साइट पर शूट हुआ था, जहां पर पत्थर और कीलें पड़ी हुई थीं. एक तो रवीना की तबीयत ठीक नहीं थी, उस पर इस गाने को उन्हें नंगे पैर शूट करना था. गाना बारिश वाला था, तो रवीना को भीगना भी था.
इस गाने के लिए आर्टिफिशियल बारिश की गई थी, ऐसे में रवीना के ऊपर टैंकर से जो पानी डाला गया, वो इतना ठंडा था कि उन्हें तेज़ बुखार हो गया. इसके अलावा उस समय रवीना के पीरियड्स भी चल रहे थे, जिसके कारण उन्हें इस गाने को शूट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस तमाम तकलीफों के बावजूद रवीना ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया और टिप-टिप बरसा पानी सुपरहिट साबित हुआ.
बता दें मोहरा फिल्म के गाने टिप-टिप बरसा पानी की शूटिंग के समय अक्षय कुमार और रवीना टंडन का जबर्दस्त अफेयर चल रहा था. इस दोनों स्ट्रार्स का अफेयर तीन साल तक चला. अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की खबरें मीडिया में भी खूब चली थी. उस वक्त ये ख़बरें भी आई थी कि रवीना टंडन अपने इस रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस थी, वो अक्षय कुमार से शादी कर घर बसाना चाहती थीं, लेकिन अक्षय इसके लिए तैयार नहीं थे और अक्षय की बेरुखी ही उनके रिश्ते के टूटने की वजह बनी. ये दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]