बिना पैंट पहने घर से बाहर निकली रकुलप्रीत, लोगों ने कहा-‘पैंट पहनना भूल गई

अगर कोई Celebrity की हरकत यूजर को पसंद आए तो फैन्स उनकी बहुत तारीफ करते हैं लेकिन अगर यूजर को ये हरकत पसंद नहीं आए तो वो सोशल मीडिया पर बहुत बुरी तरह ट्रोल हो जाते हैं.
सेलिब्रिटीज अपनी ड्रेस के लिए तो कभी अपने Mackup के लिए ट्रोल होना कोई बड़ी बात नहीं है कुछ ऐसी ही घटना Actress Rakul Preet Singh के साथ भी हुई.
सोशल मीडिया पर रकुल की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने शर्ट पहनी है लेकिन नीचे पैंट नहीं दिख रही है. अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है जिसमे रकुल बिना पैंट पहने ही घर से बाहर निकली।
लोग उनकी फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”पैंट पहनना भूल गई क्या ?” तो दूसरे यूजर ने लिखा, ”पब्लिक प्लेस पर आने से पहले क्या पहनना चाहिए क्या नहीं ये आपको पता नहीं है क्या ?” इसपर रकुल का कुछ अलग ही जवाब आया है.रकुल ने ट्रोलर्स की लताड़ लगा दी है.
Well for people questioning my ethics why don’t you speak up when women are objectified and I’ve chosen my words only to make such #sickminds realise that they have a family too and how would they feel if the same is done to them ! I am sure his mother would give him a slap too🙏
— Rakul Singh (@Rakulpreet) January 17, 2019
रकुल ने लिखा, ”जो मेरे एथिक्स पर सवाल उठा रहे हैं वे लोग उस समय क्यों नहीं बोलते जब महिलाओं का शोषण हो रहा होता है. मैं ये बात मानसिक रूप से बीमार लोगों को ये अहसास दिलाने के लिए बोल रही हूं कि उनकी भी फैमिली है. उन्हें कैसा लगेगा जब उनके साथ भी ऐसा ही होगा. मुझे लगता है कि इस पर उनकी मां उन्हें थप्पड़ जरूर मारेंगी.”
साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं रकुल प्रीत
रकुल ने साउथ की बहुत सारी हिट फिल्मों में काम किया है. रकुल ने बॉलीवुड में यारियां और अय्यारी जैसी फिल्मों में काम किया है. रकुल ने महेश बाबू रवि तेजा, अल्लू अर्जुन और विजय जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ पर्दे पर रोमांस किया है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]