Rakhi Sawant और Urfi Javed का ऐसा डांस आपने कभी नहीं देखा होगा, वीडियो हुआ वायरल

उर्फी जावेद और राखी सावंत का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को पपराजी विरल भयानी ने शेयर किया हैl वीडियो में राखी सावंत और उर्फी जावेद रेड कारपेट पर नजर आ रही हैl
यह किसी अवॉर्ड फंक्शन का रेड कारपेट हैl इस अवसर पर राखी सावंत ने ब्लैक कलर की साड़ी पहन रखी हैl वहीं उर्फी जावेद ने वाइट कलर की ब्रालेट और शॉर्ट्स पहन रखी हैl दोनों ने हील्स पहन रखी है और मीडिया के कहने पर दोनों रेड कारपेट पर डांस करने लगती हैl
राखी सावंत और उर्फी जावेद जमकर कमर लचकाती आई नजर
खास बात यह है कि राखी सावंत जमकर कमर लचकाती है जबकि उर्फी जावेद को डांस नहीं आताl इसपर लोगों ने दोनों को जमकर ट्रोल किया हैl वीडियो में राखी सावंत उर्फी जावेद से कहती नजर आ रही है कि अगर वह प्रयास करेंगी, तो डांस हो जाएगाl
View this post on Instagram
उर्फी जावेद और राखी सावंत की वीडियो विरल भयानी ने शेयर की हैं
विरल भयानी की पोस्ट पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैंl एक फैन ने लिखा है, ‘राखी को डांस तो आता हैl’ वहीं एक ने हंसते हुए लिखा है, ‘यह क्या हैl’ एक ने लिखा है, ‘दोनों सेम कैटेगरी की हैl’ एक ने लिखा है
‘अजीब प्राणीl’ एक ने लिखा है, ‘यह दोनों कहां के एलियन हैl’ एक ट्रोलर ने लिखा है, ‘पहले एक क्या काम थी, जो दूसरी वाली ने भी एंट्री मार लीl’ एक ट्रोलर ने लिखा है, ‘रेड कारपेट पर कौन डांस करता हैl’ एक अन्य ने लिखा है, ‘दो नमूने एक साथ, बिंदासl’
View this post on Instagram
राखी सावंत और उर्फी जावेद अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं
गौरतलब है कि राखी सावंत और उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैंl दोनों अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl उर्फी जावेद अपनी अजीबोगरीब स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैl इसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता हैl हालांकि उर्फी जावेद पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैl
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]