Priyanka Chopra ने अभी तक क्यों नहीं रखा अपने बच्चे का नाम? नानी मधु भी नहीं देख पाई हैं नातिन का चेहरा, जानिए वजह
‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा मां बनने के बाद अपना पूरा समय अपनी बच्चे को दे रही हैं. सरोगेसी से मां बनीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक अपने बच्चे का नाम नहीं रखा है, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें इसे लेकर कई सजेशन मिल रहे हैं. यहां तक कि अभी निक जोनस और प्रियंका ने इसका भी खुलासा नहीं किया है कि उनका बच्चा बेबी ब्वॉय है या बेबी गर्ल. ऐसा भी कहा जा रहा है कि अभी तक बच्चे को उनकी नानी यानी प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने भी अपने नातिन को गोद में नहीं खिलाया है. फैंस भी बेसब्री से अपनी चहेती एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक के बच्चे को देखने का इंतजार कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा के मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे थे. इस बीच उनकी चचेरी बहन ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस ने एक बच्ची को जन्म दिया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक अपनी नन्हीं परी का नाम नहीं रखा है. एक तरफ जहां बच्चे के जन्म से पहले ही माता-पिता उसका नाम सोच लेते हैं, वहीं दूसरी ओर प्रियंका और निक जोनस अभी भी अपनी गुड़िया के नाम को लेकर किसी फैसले पर नहीं पहुंचे हैं.
सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा किसी यूनिक नाम की तलाश में हैं. अभी तक उन्हें कोई ऐसा नाम नहीं मिला है जो पहली बार में ही उनके दिल को छू गया हो.
वहीं, एक इंस्टाग्राम लाइव सेशल में प्रिंयका की मां मधु ने खुलासा किया कि अभी तक उन्होंने अपनी नातिन को गोद में नहीं उठाया है. कोरोना वायरस और अपनी सेहत के चलते मधु अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकीं हैं. हालांकि वीडियो कॉलिंग पर उन्होंने नातिन का चेहरा जरूर देखा है. उन्होंने कहा था कि प्रियंका की बेटी खुश मिजाज है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]