अपने होने वाले पति की मुस्कान पर फिदा हुईं मौनी रॉय, PHOTO में टकटकी लगाए देखती आईं नजर
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मौनी रॉय इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वह बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी. बीते दिन कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अब मौनी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह होने वाले पति के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.
होने वाले पति संग हुईं कोजी
फोटो में मौनी राय , सूरज नांबियार से गले लगती नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरे में शादी की खुशी साफ झलक रही है. तस्वीर में मौनी रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं वहीं, सूरज व्हाइट शर्ट में दिख रहे हैं. मौनी रॉय ने इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें शादी की बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
View this post on Instagram
मौनी ने लिखा ये खास कैप्शन
मौनी रॉय ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, सबकुछ. हरी ओम. एक्ट्रेस ने कैप्शन में होने वाले पति को अपना सबकुछ बताया है. इस पर राधिका मदान ने कमेंट करते हुए लिखा, बधाइयां दोस्त. मंदिरा बेदी ने लिखा, भगवान मौनी और सूरज को आशीर्वाद दें. तुम दोनों को ढेर सारा प्यार. वहीं, श्रद्धा आर्या और दिशा परमार ने हार्ट इमोजी बनाई है.
वायरल हुआ हेल्दी सेरेमनी का वीडियो
इससे पहले कपल की मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें मौनी रॉय को पीले रंग के खूबसूरत लहंगे में ‘मेहंदी है रचनेवाली’ में थिरकते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार गोवा में 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी, सूरज के साथ बंगाली और साउथ इंडियन दोनों तरह के रीति-रिवाजों से शादी करेंगी.
View this post on Instagram
मौनी रॉय की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी ने कई सालों तक टीवी में काम करने के बाद अब फिल्मों में अपने हुनर का जलवा दिखा रही हैं. उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’, ‘मेड इन चाइना’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]