4 बच्चो के पिता होने के बावजूद मिथुन चक्रवर्ती तरसते है पापा सुनने के लिए, जानिए क्या है वजह

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड की शान है। शायद ही कोई शख्स होगा जो मिथुन दा को नही जानता होगा। मिथुन दा एक बहुत बड़े और नामी अभिनेता है जिनका आज के समय मे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम और सोहरात है। मिथुन चक्रवर्ती के पास आज के समय मे किसी भी चीज की कमी नही है और मिथुन दा अपना जीवन बहुत ही शानदार और आलीशान तरीके से बिता रहे है। मिथुन चक्रवर्ती जी का फिल्मी करियर बहुत ही शानदार रहा है। और ऐसा इसलिए क्योंकि मिथुन दा ने अपने पूरे फिल्मी करियर में काफी सारी सुपरहिट फिल्में दी है, जो आज भी उनके फैंस के दिलों पर राज करती है। मिथुन चक्रवर्ती जी के निजी जीवन के बारे में बताए तो उनके 4 बच्चे है।
क्योंकि हालहिं मिथुन चक्रवर्ती के निजी जीवन को लेकर एक बहुत बड़ी बात पता चली है। और वो ये है की 4 बच्चो के पिता होने के बाद भी आज वो अपने बच्चो के मुँह से प्यार से पापा शब्द सुनने के लिए तरसते है। यही कारण है कि वर्तमान समय मे मिथुन दा चर्चे का विषय बने हुए है। आपको बता दे कि मिथुन चक्रवर्ती जी को लेकर यह बात किसी और ने नही बल्कि खुद मिथुन चक्रवर्ती जी ने कही है।
मिथुन दा को नही बोलते है उनके बच्चे पापा, मिथुन बोले चारो बच्चे पुकारते है मुझे मेरे नाम से
मिथुन दा का बॉलीवुड या कह सकते है एक्टिंग की दुनिया मे बहुत ही बड़ा नाम है जिसकी वजह से आज इन्हें पूरी दुनिया जानती है। मिथुन दा के पास आज के समय मे किसी भी चीज की कमी नही है। मिथुन दा के चर्चे का विषय एक बात है जो उन्होंने रिलेटी शो के दौरान बोली थी। मिथुन दा ने बोला था कि उन्हें उनके चारो बच्चो में से कोई भी बच्चा प्यार से पापा बोलकर नही बुलाया है।
मिथुन चक्रवर्ती ने आगे बताया कि पापा तो छोड़ो उन्हें उनके चारो बच्चे उनके नाम से पुकारते है। मिथुन दा के बोलने का मतलब है कि उन्हें उनके बच्चे पापा की जगह मिथुन बोलकर बुलाते है।
ये है वजह
मिथुन दा ने बताया कि जब उनके पहला बेटा हुआ था तो वह 4 साल तक बोल नही पा रहा था। लेकिन फिर एक दिन अचानक से उसके मुँह से मिथुन निकल गया। और जब उसे डॉक्टर के पास लेकर गए तो डॉक्टर ने बोला की उससे बार-बार मिथुन ही बुलवाओ। जिंसके चलते उसे मिथुन ही बोलने की आदत पड़ गई और बेटे को देख-देखकर उनकी तीनो बेटियां भी उन्हें मिथुन नाम से ही बुलाने लगी। यही कारण है कि मिथुन दा को कभी भी अपने बच्चो से पापा सुनने को नहीं मिला।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]