हरनाज संधू के पास हैं ये डिग्रियां, जानें कैसे चुनी जाती हैं मिस यूनिवर्स

21 साल बाद भारत ने एक बार फिर से मिस यूनिवर्स हासिल किया है। भारत की हरनाज संधू मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं। इजराइल में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स कार्यक्रम में उन्हें विजेता घोषित किया गया। इस खिताब के जीतने की बाद अब सभी लोग .यह जानना चाहते हैं कि आखिर हरनाज संधू कौन हैं और कैसे मुकाम तक पहुंची हैं। हरनाड की पढ़ाई क्या है। आइए जानते हैं कितनी पढ़ी लिखी हैं हरनाज।
मास्टर्स की पढ़ाई
21 साल की हरनाज पेशे से एक मॉडल हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन करने के बाद इन दिनों वे मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। उन्होंने मॉडलिंग और कई पेजेंट में जीत हासिल करने के बावजूद पढ़ाई नहीं छोड़ी है और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए कर रही हैं।
क्या है मिस यूनिवर्स
मिस यूनिवर्स का मतलब ब्रह्माण्ड सुन्दरी होता है। ये भी मिस वर्ल्ड की तरह होने वाली एक प्रतियोगिता है जो मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। ये एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता है। इसकी स्थापना एक कपड़े की कम्पनी पेसेफिक मिल्स ने 1952 में कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में की। बाद में कैसर-रोथ और उसके बाद गल्फ एंड वेस्टर्न इण्डस्ट्रीज का हिस्सा बनी।
कौन हैं हरनाज
पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू पेशे से एक मॉडल हैं। 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग व कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया। हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया। ये दो प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थीं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]