बॉलीवुड के तीनों खान की वजह से बर्बाद हुआ इस मिस इंडिया का करियर, जानिए वजह

यूं तो बॉलीवुड के तीनों खान की वजह से कई एक्टर्स ने अपना बॉलीवुड करियर खोया हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी मिस इंडिया के बारे में बताएंगे जिन्होंने तीनों खान की वजह से बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। और इतना ही नहीं उन्होंने इसकी वजह का खुद खुलासा किया। इस मिस इंडिया का नाम है सोनू वालिया। सोनू वालिया 1985 में मिस इंडिया बनी थी। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। खून भरी मांग फिल्म से सोनू ने इंडस्ट्री मे आई थी।
साल 1988 में उनकी फिल्म आकर्षण रिलीज हुई, जिसमें उनके द्वारा दिए गए सीन्स खूब चर्चा का विषय बने। दरअसल पढ़ाई खत्म करने के बाद सोनू ने मॉडलिंग में जाने की ठानी। जो कि देखा जाए तो उनके लिए सही फैसला भी साबित हुआ, क्योंकि उन्हें बहुत ही जल्द सफलता मिल गई। मॉडलिंग में अपना सिक्का जमाने के बाद सोनू ने मिस इंडिया कॉम्पटिशन में हिस्सा लिया, और 1985 में मिस इंडिया का खिताब जीता।
मिस इंडिया के खिताब को जीतने के बाद सोनू के लिए बॉलीवुड का रास्ता पूरी तरह से खुल गया। उन्होंने खून भरी मांग से अपने बॉलीवुड करियर का डेब्यू भी किया, हालांकि रेखा को इस फिल्म में मुख्य भूमिका में देखा गया था। लेकिन सोनू को इस फिल्म से काफी ज्यादा पहचान मिली, और उस दौरान उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्मफेयर के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। 1988 में उन्होंने आकर्षण में कई सारे बोल्ड सीन भी दिए, उस दौरान बड़े पर्दे पर ऐसे सीन्स देना काफी मुश्किल माना जाता था। लेकिन कुछ फिल्मों में काम करने के बाद सोनू बॉलीवुड से बिल्कुल गायब ही हो गईं।
View this post on Instagram
बहुत साल बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर उनके इंडस्ट्री छोडने की असल वजह क्या थी। एक्ट्रेस ने बताया कि तीनों खान की वजह से उन्हें काम नहीं मिलता था। दरअसल सोनू की हाइट बहुत ही ज्यादा थी, और तीनों खान की हाइट कम है। ऐसे में सोनू का ये भी मानना है कि लंबी लड़कियों को उस जमाने में फिल्में नहीं मिला करती थी। बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद सोनू ने होटल के मालिक सूर्य प्रकाश से शादी कर ली। सोनू अब मुंबई में रहती हैं, और उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]