इस बदनामी की वजह से मीनाक्षी शेषाद्रि ने छोड़ दिया था बॉलीवुड

90 के दशक में आई सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी’ में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगो को दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि को आखिर कौन भूल सकता है. एक समय था जब इस अभिनेत्री का बॉलीवुड की दुनिया में सिक्का चला करता था. कहा जाता है की जिस समय माधुरी दीक्षित कुछ फ़िल्में करके बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी, तब ये अभिनेत्री बॉलीवुड में टॉप पर थी। इतना ही नहीं निर्माता-निर्देशक सुभाष घई भी माधुरी दीक्षित को इन्हीं की छवि बनाकर बॉलीवुड में पेश किया था.
खबरों की माने तो, इस अभिनेत्री का जन्म 16 नवम्बर 1963 को सिंदरी, झारखंड के एक तमिल परिवार में हुआ था। इन्होने साल 1981 में कुल 17 साल की उम्र में ईव मिस इंडिया प्रतियोगिता भी अपने नाम की थी। जब इंनके मिस इंडिया प्रतियोगिता जितने के बाद मशहूर अभिनेता मनोज कुमार ने इनकी तस्वीर एक अखबार में देखी, तो उन्होंने देखते ही इन्हें अपनी अगली फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर लेने का निर्णय कर लिया था।
बता दे की, इसके बाद मनोज कुमार ने मीनाक्षी शेषाद्रि को एक अभिनेत्री के रूप में साल 1983 में फिल्म ‘पेंटर बाबू‘ में लांच किया। हालंकि ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन इस फिल्म से मीनाक्षी शेषाद्रि की ख़ूबसूरती बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई की नज़रों में आ गयी। इसके बाद निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने तय किया की अब वो इस अभिनेत्री को अपनी फिल्म ‘हीरो’ में लेकर आयेंगे और उन्होंने वैसा किया भी।
लेकिन आपको बता दे की ‘मीनाक्षी’ का असली नाम शशिकला था. बताया जाता है की उस समय बॉलीवुड में पहले से ही शशिकला नामक अभिनेत्री थी और तो इसी वजह से उन्होंने अपना नाम बदलकर मीनाक्षी शेषाद्रि रख लिया था। वही लोगो का ये भी कहना है की सुभाष घई को ‘म’ नाम से काफी ज्यादा लगाव है इसीलिए उन्होंने शशिकला को नाम बदलकर मीनाक्षी रखने के लिए कहा था। वैसे ये नाम सुभाष घई के लिए लकी भी साबित हुआ। इसके बाद ‘हीरो’ फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि, जैकी श्रॉफ के साथ नंजर आई और इस जोड़ी को लोगो ने खूब पसंद भी किया गया. आख़िरकार बॉक्सऑफिस पर ये फिल्म हिट भी हुई।
इसके बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने कई सुपरस्टार अभिनेताओं जैसे अनिल कपूर, ऋषि कपूर, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती और अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया। तब मीनाक्षी साल में करीब 8-10 फिल्में किया करती थी। तभी 90 के दशक में मीनाक्षी शेषाद्रि ने राजकुमार संतोषी के निर्देशन वाली फिल्म घायल में भी काम किया। और तभी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राजकुमार संतोषी, मीनाक्षी पर अपना दिल हार बैठे और फिर अभिनेत्री के सामने शादी का प्रस्ताव रखने का मन बना लिया। इसके बाद वो अभिनेत्री के सामने शादी का प्रस्ताव लेकर भी गये लेकिन मीनाक्षी ने शादी से इनकार कर दिया।
ऐसा ही एक वाकया तब भी हुआ था जब मीनाक्षी शेषाद्रि फिल्म ‘जुर्म’ की शूटिंग पर थी और इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट कर रहे थे। बताया गया की इस फिल्म का एक गाना है की ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ जोकि काफी मशहूर भी हुआ था, और आज भी लोगों की जुबान पर है। और इस गीत गाने वाले थे गायक कुमार सानू, तभी कुमार सानू की इसी फिल्म के प्रीमियर के दौरान मीनाक्षी शेषाद्रि से मुलाकात हुई थी।
हालंकि कुमार सानू पहले से ही शादीशुदा थे फिर भी उन्हें मीनाक्षी शेषाद्रि से प्यार हो गया और वही मीनाक्षी भी अपने आप को कुमार सानू के करीब जाने से रोक नहीं पायी। तब उन दिनों मीनाक्षी और कुमार सानू के अफेयर की ख़बरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन जब इनके इस अफेयर की खबर कुमार सानू की पत्नी रीता तक पहुंची तो बात इनके तलाक तक पहुंच गयी और तब इसका जिम्मेदार मीनाक्षी को ठहराया गया। इन अफवाहों को और भी बल तब मिला जब मीनाक्षी शेषाद्रि ने इस बात पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी, और फिर ये फिर ये ही बात सामने आई की उनकी वजह से कुमार सानू का तलाक होने जा रहा है।
इसके बाद साल 1994 में कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य का तलाक हो गया। इसके बाद ये खबर आई की अब कुमार सानू और मीनाक्षी शेषाद्रि शादी कर लेंगे, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की। लेकिन इस तलाक से मीनक्षी शेषाद्रि की इमेज को काफी नुकसान हुआ और फिर मीनाक्षी ने कुमार से दूरियां बना ली। इसके बाद मीनाक्षी ने अपना घर बसाने का फैसला कर लिया।
इसी दौर में एक इंटरव्यू के दौरान मीनाक्षी की दोस्ती एक जर्नलिस्ट लड़की हो गयी और तब उसी जर्नलिस्ट ने अपने भाई हरीश मैसूर से मिनाक्षी से मुलाक़ात करवाई थी। दरअसल हरीश, न्यूयोर्क में रहा करते थे। हरीश से मुलाकात के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने साल 1995 में शादी कर ली। और फिर शादी के बाद मीनाक्षी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अमेरिका के टेक्सास में जाकर रहने लगी।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]