मलाइका एक्स पति के साथ फिर आईं नजर, एयरपोर्ट पर ही करने लगे झगड़ा?

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खानअपनी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे. वो दोनों जब तक साथ थे लोग उनकी जोड़ी की मिसाल दिया करते थे. लेकिन 19 साल पति-पत्नी का रिश्ता निभाने के बाद दोनों अलग हो गए लेकिन आज भी दोनों साथ दिख जाते हैं. एक बार फिर दोनों एक साथ एयरपोर्ट पर नजर आए और उनके साथ उनका बेटा भी मौजूद था.
मलाइका अरबाज साथ आए नजर
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भले ही एक-दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन अपने बेटे अरहान के लिए वे आज भी एक हैं. दोनों भले ही अपनी लाइफ में कितने भी बिजी क्यों न हों, लेकिन बेटे की बात आते ही वे चट्टान की तरह साथ खड़े दिखाई देते हैं. मलाइका और अरबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने बेटे Arhaan Khan को छोड़ने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे हैं. इस वीडियो में मलाइका, अरबाज और उनके बेटे अरहान को एक फ्रेम में देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
वायरल हुआ वीडियो
विरल भयानी के पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा और Arbaaz Khan एयरपोर्ट पर अपने बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सभी के मुंह पर मास्क लगा है. वीडियो में अरबाज और मलाइका एक-दूसरे से बात करते हुए भी देखे जा सकते हैं. वीडियो में अरहान अपने दोस्तों से मिलते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को कुछ ही देर में लाखों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं, जिस पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
अर्जुन को डेट कर रहीं मलाइका
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘झगड़ क्यों रहे हो दोनों’, तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘मलाइका अर्जुन से ज्यादा अरबाज के साथ अच्छी लगती है’. तो एक और यूजर लिखते हैं, ‘तलाक के बाद भी बच्चे अपने माता-पिता के लिए कीमती तोहफा होते हैं, जो दोनों के बीच कनेक्शन बनाए रखते हैं’. इस तरह के ढेरों रिएक्शंस इस वीडियो पर आए हैं. बता दें, अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]