बढ़े वजन पर सवाल पूछने पर भड़की माहिरा शर्मा, शहनाज के फैंस बोले- ‘कर्मा’

टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस ने कई लोगों को आम से खास बनाया है। शो का हिस्सा बने कई कंटेस्टेंट्स को काफी फेम मिला है। बिग बॉस 13 का हिस्सा बनी माहिरा शर्मा भी उन्हीं में एक हैं। बिग बॉस के 13वें सीजन में वह कंटेस्टेंट बनकर आईं थीं। शो के बाद भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई।
माहिरा शर्मा को कई म्यूजिक वीडियोज में देखा गया है। वहीं हाल ही में माहिरा को उनके बढ़े हुए वजन के साथ नोटिस किया गया। जबकि बिग बॉस के घर में माहिरा काफी स्लिम थीं। ऐसे में जब एक रिपोर्टर ने माहिरा के वजन पर उनसे सवाल पूछा तो वह भड़क गईं और इंटरव्यू को बीच में ही छोड़कर वहां से चली गईं।
बढ़े वजन पर सवाल करने पर भड़की
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माहिरा शर्मा एक चैनल को इंटरव्यू देने पहुंची थीं। इंटरव्यू के दौरान माहिरा शर्मा का इंट्रोडक्शन करवाते हुए रिपोर्टर एक्ट्रेस के वजन पर चंद लाइन बोल देता है। जिसे सुन एक्ट्रेस भड़क जाती हैं और कहती हैं कि मुझे यह पसंद नहीं आया और बीच में ही उठकर चली जाती हैं।
सोशल मीडिया पर माहिरा शर्मा का यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। जिसे देखने के बाद लोगों ने भी अपना पक्ष रखते हुए एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
ट्रोलर्स ने दिलाई शहनाज की याद
Taunt hi mara hai, Reporter mujhe Shehnaazians lag raha hai 🌚
— || Dheeraj || 🖤 (@BackupDheeraj) April 24, 2022
Hor kr hi kya sekdi ha karma mil raha issnu😜
— nitika_sana1✨✨✨ (@Nitika_sana1) April 23, 2022
बिग बॉस 13 सीजन में माहिरा शर्मा और शहनाज गिल की लड़ाई से हर कोई वाकिफ है। परास छाबड़ा की वजह से दोनों ही एक्ट्रेसेस के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था। शो में यह भी देखा गया था कि माहिरा शर्मा शहनाज गिल के मोटापे का भी मजाक उड़ाती थीं। यही वजह है कि ट्रोलर्स अब इसी बात पर माहिरा की टांग-खिंचाई कर रहे हैं।
एक यूजर ने माहिरा शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि ‘यह उसका कर्मा है।’ वहीं कुछ लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस को यूं बीच में से नहीं जाना चाहिए था। उन्हें स्थिति को संभालना चाहिए था। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ’इसे कहते हैं जैसी करनी वैसी भरी, जब दूसरों के साथ इंसान करता है तो इतना सोच लेना चाहिए।’ हालांकि बाद में यूजर ने वीडियो डिलीट कर दिया।
पारस छाबड़ा संग बना रिश्ता
एक्टर पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 में माहिरा शर्मा और शहनाज गिल के बीच की लड़ाई की वजह बने थे। शहनाज कहीं न कहीं पारस को चाहने लगी थीं। वहीं माहिरा दोस्ती का नाम देकर पारस के करीब होती चली गईं। जिसकी वजह से दोनों ही एक्ट्रेसेस आपस में लड़ती रहीं।
इसी बीच शहनाज गिल को शो में सिद्धार्थ शुक्ला का साथ मिला गया। धीरे-धीरे शहनाज और सिद्धार्थ भी एक-दूसरे के नजदीक आने लगे।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]