जब रेखा ऑनस्क्रीन किस करते करते हो गई थी बेहोश… पढ़ें मजेदार किस्सा

पिछले दशक की जानी मानी बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी हिट फिल्में दी है। उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘खूबसूरत’, ‘सुहाग’ और ‘सिलसिला’ जैसी कई शानदार और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अपने फैंस के दिलों में एक खास मुकाम बनाया है.
अभिनेत्री रेखा द्वारा अपने करियर में खूब कामयाबी हासिल की गई थी. उनकी कामयाबी का सफर बिल्कुल भी असान नही रहा था. अभिनेत्री रेखा (Rekha) को 13 साल की ही छोटी उम्र में अपने घर को सपोर्ट करने के लिए मजबूरन बिना मन के कुछ फिल्मों में काम करना पड़ा. रेखा अपनी मां से हमेशा कहा करती थीं कि उन्हें फिल्मों में बिलकुल भी काम नही करना है. जब साल 1969 में रेखा को जब एक फिल्म ‘अंजाना सफर’ का ऑफर किया गया था तब रेखा द्वारा मां ने उन्हें साउथ अफ्रिका घूमने का लालच देकर मना लिया गया था, क्योंकि फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग उसी देश में की जानी थी.
उनका साउथ अफ्रिका का अनुभव काफी ठीक रहा था लेकिन उसके बाद फिल्म की शूटिंग मुंबई मे भी की गई थी लेकिन रेखा (Rekha) का अनुभव वहां कुछ खास नहीं हो पाया था . बता दे रेखा (Rekha) उस वक्त काफी ज्यादा चबी हुआ करती थीं और उनकी मां की तरफ से फिल्म के मेकर्स को खास इंस्ट्रक्सन्स दिए गए थे कि उनको नपा तुला ही खाना दिया जाएगा. इन सबके अलावा रेखा मुंबई की भाषा समझने मे काफी ज्यादा दिक्कतें झेलती थी और रेसपॉड नही कर पाती थी.
View this post on Instagram
फिल्म ‘अंजाना सफर’ में अभिनेत्री रेखा को उस वक्त के मशहूर एक्टर विश्वजीत के साथ काम करना पड़ा था और इस फिल्म में एक किसिंग सीन भी सबको फिल्माया जाना था. इस बारे में रेखा को जब बताया गया था तो वह बहुत ही ज्यादा घबराने लगीं और घबराकर उन्होंने यह सीन करने से ही मना कर दिया था पर बाद में फिल्म की टीम के समझाने पर बहुत ही मुश्किल से रेखा इस सीन को करने के लिए मान गईं थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब ये सीन फिल्माया जाना था, तब रेखा बहुत ही ज्यादा घरबाई हुईं थी कि उनके चेहरे पर डर एक दम साफ तौर पर देखा जा रहा था.
जिसकी वजह से सीन को बार-बार रीटेक करना पड़ा था. इसी वजह से परेशान होकर रेखा एक दम ही बेहोश हो गईं थी. किसिंग सीन की वजह से हीरोइन का बेहोश होना हिंदी सिनेमा जगत में पहली बार हुआ था. ये बात पूरी तरह आग की तरह मीडिया में फैल चुकी थी और रिलीज़ से पहले ही फिल्म और रेखा एक दम से सुर्खियों में आ गई थीं.
View this post on Instagram
जब इस फिल्म को प्रोडक्शन हाउस द्वारा सेंसर बोर्ड में भेजा गया तो उनके द्वारा फिल्म ‘अंजाना सफर’ से इस किसिंग सीन को हटाने के लिए कह दिया गया था. इसी चक्कर में फिल्म बहुत लंबे समय तक रिलीज ही नहीं हो पाई थी. जिसके बाद इस फिल्म को पूरे दस साल बाद साल 1979 में ‘दो शिकारी’ के नाम से ही रिलीज किया गया था.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]