कैटरीना कैफ की पहली रसोई, बनाया हलवा, पति विक्की ने कही यह बात

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विकी कौशल की शादी की चर्चाएं इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। बीते 9 दिसंबर को शादी करने के बाद अगले ही दिन कैटरीना और विकी कौशल हनीमून पर निकल गए थे। ओर से वापस लौटने के बाद कैटरीना और विकी कौशल काफी खुश दिखाई दिए और दोनों की तस्वीरें भी काफी वायरल होने लगी। कैटरीना विकी कौशल नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं।
कैटरीना की पहली रसोई
अपने नए घर में शिफ्ट होने के बाद कैटरीना कैफ को रीति-रिवाजों के अनुसार पहली रसोई बनानी पड़ी। इसलिए कैटरीना कैफ को अपनी पहली रसोई के दौरान सूजी का हलवा बनाने के लिए कहा गया। अपने ससुराल वालों की पेशकश पर कैटरीना ने भी बहुत ही दिल से सूजी का हलवा बनाया। इस हलवे में उन्होंने काजू किशमिश के साथ कई सारी बेहतरीन चीजें डाली।
ससुराल वालों को बना कर खिलाया हलवा
अपने प्यार भरे अंदाज में बनाए हुए इस हलवे को कैटरीना कैफ के ससुराल वालों ने काफी सराहनीय तरीके से चखा। कैटरीना कैफ ने भी अपने द्वारा बनाए गए इस हलवे की तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ”मैंने बनाया। चौका चढ़ाना।” कैटरीना कैफ के द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को उनके चाहने वालों के द्वारा काफी पसंद किया गया और इस पर लोग अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया देने लगे।
कटरीना के इस पोस्ट के कुछ ही देर बार पति विक्की कौशल ने भी फोटो शेयर की जहाँ उन्होंने पत्नी के हाथ के बने हुए हलवे की तारीफ की है। विककी कौशल ने लिखा की ये आज तक का सबसे बेहतरीन हलवा है।
बता दें कि बीते 9 दिसंबर के दिन शादी होने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ और विकी कौशल की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही है। कुछ तस्वीरों को तो विकी कौशल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था जिनमें उनकी हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें दिखाई दे रही थी। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में बहुत जल्द ही कैटरीना कैफ और विकी कौशल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने जा रहे हैं जिसमें बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे शामिल होने की संभावना दिख रही है।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]