करण जौहर ने करीना कपूर से पूछा, लिफ्ट में शाहिद और सैफ के बीच फंसने पर क्या करेंगी? मिला ऐसा जवाब हैरान रह जाएंगे आप

बॉलीवुड में रिश्ता बनना और बिगड़ना काफी आम बात है। यहां पर कई ऐसे स्टार है जिनके एक से ज्यादा रिलेशनशिप रहे है। तो कुछ स्टार्स तो ऐसे है जो एक रिश्ते से निकलने के तुरंत बाद ही किसी नए रिश्ते में आ गए थे।
इस लिस्ट में नावजुद्दीन सिद्दीकी-आलिया सिद्दिकी, अर्जुन रामपाल-मेहर जेसिया, अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा ऐसे सितारों का नाम है। इसी लिस्ट में बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम भी शामिल है। करीना कपूर और एक्ट्रेस शाहिद कपूर की रिलेशन की चर्चा हर तरफ थी लेकिन दोनों का भी ब्रेक अप हो गया। लेकिन अब सोशल मीडिया पर करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह शाहिद और सैफ अली खान से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों करण जौहर के शो कॉफी विद करण का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण जौहर करीना कपूर खान से एक्टर शाहिद कपूर और पति सैफ अली खान से जुड़ा एक सवाल पूछते है। करण पूछते है कि जब वह (करीना) शाहिद कपूर और पति सैफ अली खान के साथ एक लिफ्ट में फंस जाए, तब उन्हें कैसा लगेगा? करीना कपूर ने करण जौहर के इस सवाल का जवाब बड़ी ही बेबाकी के साथ दिया। करीना कपूर ने इस समय को बहुत ही अच्छा समय बताया।
एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘यह बहुत ही अमेजिंग होगा। वो दोनों एक साथ फिल्म रंगून में काम कर रहे हैं। मुझे पसंद नहीं है कि मैं रंगून में हीरोइन क्यों नहीं थीं?’ करीना कपूर का ये जवाब सुन वहां मौजूद सैफ अली खान के भी होश उड़ गए थे। रंगून सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थी फिल्म में कंगना और शाहिद के बीच किसिंग सीन भी था।
आपको बता दें कि ब्रेकअप के बाद करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी कर ली थी। हालांकि करीना और सैफ ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। इस दौरान दोनों का रिलेशनशीप बॉलीवुड का सबसे हॉट टॉपिक हुआ करता था लेकिन बाद में दोनों ने शादी कर ली। जिसके बाद सैफ और करीना का बेटा तैमूर भी है।
जो स्टार किड्स में सबसे पॉपुलर है। वही दूसरी तरफ शाहिद कपूर ने भी ब्रेकअप के बाद दिल्ली की मीरा राजपूत से शादी कर ली। शाहिद और मीरा के दो बच्चे है जिनका नाम मिशा और जैन कपूर है। शाहिद कपूर अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]