DDLJ’ में काजोल की बहन छुटकी का बदल गया है पूरा लुक, देखे तस्वीरें

DDLJ’ में काजोल की बहन छुटकी का बदल गया है पूरा लुक, देखे तस्वीरें

काजोल और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में 1000 हफ्ते पूरे किए थे। हिंदी सिनेमा की ये पहली ऐसी फिल्म थी जो सबसे ज्यादा समय तक थिएटर पर लगी रही । यह फिल्म 1995 में आई थी और इसके बाद शाहरुख-काजोल का स्टारडम आसमान छूने लगा था ।

‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्म है। इस फिल्म के डायलॉग और किरदार आज भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं। इस फिल्म में कई बड़े कलाकारों ने काम किया है वहीं कई किड स्टार भी अहम भूमिका में नजर आए थे। जैसे कि काजोल की बहन राजेश्वरी उर्फ पूजा रूपारेल… जिन्हें छुटकी के नाम से भी लोग जानते हैं। फिल्म में भले ही उनका किरदार कम रहा हो, लेकिन जब भी उनकी झलक दिखाई देती थी, वे सीन में जान ही डाल देती थीं।

छुटकी हो गई हैं बड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Ruparel (@poojaruparel)

हाल ही में पूजा रूपारेल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे तगड़ी जिम डाइट ले रही हैं। तस्वीरों में पूजा काफी सिंपल दिखाई दे रही हैं, अधिकतर तस्वीरों में कैजुअल लुक के साथ आंखों पर चश्मा और ये अंदाज फैंस को काफी दिलचस्प लग रहा है, लेकिन उनकी इतनी डाइट को लेकर फैंस कहते हैं- “कुछ खाओ पिया वरना और पतली हो जाओगी।” फिलहाल बता दें कि पूजा सोशली काफी एक्टिव रहती हैं और ईवेंट्स में अधिकतर नजर आती हैं।

बडे़ प्रोजेक्ट्स पर कर चुकी हैं काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Ruparel (@poojaruparel)

बता दे की पूजा रूपारेल सोनाक्षी सिन्हा की कजिन सिस्टर लगती हैं। पूजा के काम की बात करें तो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वे ‘किंग अंकल’ में नजर आईं थीं। इसके बाद वे ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में दिखीं, इस फिल्म से पूजा को काफी पॉपुलेरिटी मिली। उनका सफर यहीं खत्म नहीं हुआ इसके बाद वे ‘एक्स-पास्ट इज़ प्रेजेंट’ और ‘पेला आढी अक्षर’ में अहम भूमिका में दिखीं थीं।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *