जब आनन फानन में इस एक्टर ने ऐश्वर्या राय के लिए कह दी ऐसी बात, सुनकर भड़क गई थी एक्ट्रेस

बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से फेमस इमरान हाशमी 41 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 24 मार्च 1979 को मुंबई में हुआ था। कई हिट फिल्मों में काम करने वाले इमरान लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर कम ही नजर आ रहे हैं। वैसे खबरों की मानें तो इमरान की लाइफ भी विवादों से भरी है। एक बार तो उन्होंने बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या के बारे में कुछ ऐसा कह दिया था कि बाद में उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी थी। बता दें कि इमरान जल्दी ही अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। वैसे आपको बता दें कि ऐश अक्सर अपनी बेटी को लेकर ट्रोल होती रहती है।
इमरान और ऐश्वर्या के बीच विवाद की शुरुआत करन जौहर के शो कॉफी विद करण से हुई थी। रैपिड फायर राउंड में करन एक-एक नाम ले रहे थे, जिसके जवाब में इमरान को जो पहली चीज दिमाग में आती है उसे बोलना था। जब करन ने ऐश्वर्या का नाम लिया तो इमरान ने ‘प्लास्टिक’ कह दिया था।
इमरान के इस जवाब ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं। जब ऐश को इसकी जानकारी मिली थी तो वह बेहद नाराज भी हुई थीं। खबर तो ये भी है कि ऐश्वर्या को जब फिल्म बादशाहो का ऑफर मिला था तो उन्होंने काम करने से मना कर दिया था। क्योंकि ऐश को पता चल गया था कि फिल्म में इमरान हैं।
हालांकि, बाद में इमरान ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी और कहा कि हैम्पर जीतने के लिए जो जवाब उनके दिमाग में आया उन्होंने तुरंत बोल दिया।
लेकिन ये विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ था। एक फैशन मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में ऐश्वर्या के साथ जब रैपिड फायर राउंड खेला गया, इसमें उन्होंने बताया था कि उनकी जिंदगी का ये सबसे बेहूदा कमेंट ‘फेक’ और ‘प्लास्टिक’ था।
इमरान आज जिस सीरियल किसर के नाम से मशहूर हैं, वास्तव में वह कभी सीरियल किसर बनाना ही नहीं चाहते थे। ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने बताया था कि ये सब फिल्म की कहानी और सीन की मांग होती थी। सीरियल किसर के टैग से खुद इमरान भी खुश नहीं हैं। एक्टर ही नहीं उनकी पत्नी को भी उनका किस करना पसंद नहीं। उन्हें किस करता देख वह नाराज हो जाती थीं। इस बात का खुलासा खुद इमरान ने ही किया था।
इमरान ने बताया था, ‘हर फिल्म और हर किसिंग सीन के बदले मैं पत्नी को बैग खरीद कर देता हूं। उनकी एक अलमारी बैग से भरी पड़ी है।’ इमरान और परवीन साहनी की शादी को 14 साल हो गए हैं। दोनों का एक बेटा है, जो कैंसर पीड़ित रह चुका है।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]