बाहुबली के बाद प्रभास के लिए आए थे 5000 शादी के प्रपोजल्स
साउथ के सबसे पॉपुलर एक्टर प्रभास को आखिर कौन नही जानता है। वो अकसर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। साउथ के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में प्रभास भी शामिल हैं। एक्टर की फिल्म बाहुबली के बाद से ही प्रभास की फैंन फोलोइंग काफी बड़ी हो गई हैं। प्रभास को चाहने वाली लड़कियों की कमी नहीं हैं और उनके अबतक 5000 से ज्यादा लड़कियों के रिश्ते आ चुके हैैं।
एक्टर प्रभास की फिल्म बाहुबली के बाद से एक्टर को किसी भी तरह की पहचान की जरुरत नहीं हैं। फिल्म बाहुबली बाक्स आफिस की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के बाद एक्टर को करीबन 5000 से भी ज्यादा शादी के लिए रिश्ते आए थे। लेकिन एक्टर ने सारे रिश्तों को कर दिया था रिजेक्ट।
View this post on Instagram
एक्टर प्रभास द्वारा हाल में ही रिलीज हुई फिल्म ‘ राधे श्याम ‘ के प्रमोशन के दौरान प्रभास द्वारा खुद ही इस बात का खुलासा किया था,उन्होंने बताया कि जब बाहुबली रिलीज हुई तो करीबन 5000 लड़कियों के रिश्ते आए थे और मैने अपनी मां से भी कहां था कि बाहुबली रिलीज होने के बाद मैं शादी कर लूंगा। लेकिन इतने सारे ऱिश्ते देखकर मैं काफी ज्यदा हताश हो गया।
प्रभास ने आगे यह भी कहा कि- वह शादी जरूर करेगें। लेकिन वह दिन कब आएंगा ये बात अभी उन्हें भी नहीं पता हैं। लेकिन उन्होने यह भी कहां कि वो लव मैरिज करना चाहते है। साथ ही प्रभास ने यह भी कहा कि जब तक कोई मेरी लिए लड़की नहीं मिलती हैं तबतक मैं सिंगल ही रहूंगा।
View this post on Instagram
आपको बता दे कि प्रभास ने आगे यह भी कहां कि प्रभास की मां यह चाहती हैं कि वो जल्द से जल्द शादी कर लें और प्रभास की मां जल्द ही दादी बनना चाहती हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]