15 साल की उम्र में पिता बन गए थे आर्यन खान? शाहरुख खान ने खुद उठाया था अपने बेटे का सच का पर्दा

आर्यन खान, कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर यह नाम काफी चर्चा में है| आज के समय में आर्यन खान इस नाम को सभी जानते हैं| लगभग 2 महीने पहले यह 26 दिन के कारागार से यह वापस आए हैं| अभी यह वेल पर बाहर है | आर्यन खान को जेल में इसलिए बंद रहना पड़ा था क्योंकि एक क्रू पार्टी में पुलिस ने इनके और इनके दोस्तों को हानिकारक चीजों का सेवन करते हुए पकड़ा था| इसी वजह से आर्यन खान को आज सभी लोग जानते हैं |
आर्यन खान कारागृह में बंद होने पर इसलिए चर्चा में थे क्योंकि उनके पिता और कोई नहीं बल्कि शाहरुख खान है | शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग कहे जाते हैं उनका फिल्म इंडस्ट्री में कितना नाम और इज्जत है वह सब जानते हैं | इसी दौरान सोशल मीडिया पर उनकी बहुत सारी फोटो और वीडियोस सामने आए थे। इसी बीच एक ऐसी वीडियो सामने आई थी जिसमें शाहरुख खान अपने बेटे के बारे में बात करते हुए नजर आए थे।
सबसे पहले आपको शाहरुख खान के बच्चों के बारे में बता दें तो सबसे बात करते हैं उनके बड़े बेटे की तो आर्यन खान शाहरुख और गौरी के बड़े बेटे हैं। उनका जन्म 1997 में हुआ था। इसके बाद उन्होंने बेटी सुहाना को सन 2000 में जन्म दिया। इसके 13 साल बाद शाहरुख और गौरी ने बेटे अबराम को जन्म दिया ।
2017 में TedEx Talk में शाहरुख खान ने लोगों की इस गलतफहमी पर बात की थी. उन्होंने कहा- ‘चार साल पहले, मेरी पत्नी गौरी और मैंने तीसरा बच्चा करने का फैसला लिया उस वक्त लोग ये दावा कर रहे थे कि अबराम मेरे बड़े बेटे आर्यन का बच्चा है जो कि उस वक्त महज 15 साल का था। जिस किसी ने भी यह अफवाह फैलाई उसने एक फेक वीडियो जिसमें आर्यन यूरोप में नजर आए, के सहारे यह दावा किया था।’
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने आगे बताया कि आर्यन को लेकर इस अफवाह से उनके घरवाले कितना परेशान हो गए थे. आर्यन भी उस वक्त इन खबरों से हिल गया था. शाहरुख कहते हैं- ‘अब मेरा बेटा आर्यन 19 साल का है और आज भी अगर कोई उसे हेलो बोलता है, तो वह तुरंत पलटकर कहता है ‘ भाई मेरे पास तो यूरोप का ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है’।
आपको बता दें कि आर्यन खान पिछले साल ही ड्र्ग्स केस में अरेस्ट हुए थे। 23 साल के आर्यन खान को लंबी जदोजहद के बाद जमानत मिली थी। आर्यन के अरेस्ट होने के बाद से ही शाहरुख और उनका पूरा परिवार मीडिया से दूर है और हाल ही में लंबे वक्त के बाद शाहरुख अपने काम पर वापस लौटे हैं। आर्यन खान जिस वक्त अरेस्ट हुए थे, उस वक्त किंग खान दुबई में ही थे।आर्यन की जमानत शाहरुख की क्लोज फ्रेंड और जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला ने दी थी।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]