बेटे के लिए 30 साल तक पति के जुल्म सहती रही Amitabh Bachchan की ये हीरोइन

बेटे के लिए 30 साल तक पति के जुल्म सहती रही Amitabh Bachchan की ये हीरोइन

38 साल पहले 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुली’ में अमिताभ बच्चन  की हीरोइन रही एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) 61 साल की हो गई हैं। 10 दिसंबर, 1960 को बरेली में पैदा हुईं रति का बचपन चेन्नई में गुजरा। उन्होंने कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। हालांकि, रति के टैलेंट को पहली बार तमिल डायरेक्टर भारती राजा ने देखा और उन्हें महज 16 साल की उम्र में अपनी फिल्म ‘पुदिया वरपुकल’ में काम करने का मौका दिया। रति अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहीं। खासकर पति के साथ बिगड़े रिश्तों के बाद उन्होंने उन पर जान से मारने के आरोप भी लगाए थे। बेटे के लिए 30 साल तक सहती रही पति के जुल्म..

रति अग्निहोत्री ने 40 साल पहले 1981 में आई फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। डेब्यू के 4 साल बाद 1985 में उन्होंने बिजनेसमैन और आर्टिकेक्ट अनिल वीरवानी से शादी की। शादी के बाद पति ने रति पर फिल्मों में काम न करने का दबाव बनाया।

हालांकि, शादी के सालभर बाद ही रति अग्निहोत्री ने 1986 में बेटे तनुज को जन्म दिया। बेटे के पैदा होने के बाद भी रति 2 साल तक फिल्मों में काम करती रहीं लेकिन आए दिन पति से उनका झगड़ा होता था। इतना ही नहीं बेटा होने के बाद पति ने रति अग्निहोत्री के साथ मारपीट भी शुरू कर दी थी।

 

पति की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर रति अग्निहोत्री ने अनिल वीरवानी के खिलाफ 2015 में चाकू से मारने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इससे पहले भी रति अग्निहोत्री पति के खिलाफ प्रताड़ित करने और मारपीट की शिकायत दर्ज करा चुकी थीं।

6 साल पहले एक इंटरव्यू में रति अग्निहोत्री ने बताया था कि वो लंबे समय तक पति के जुल्म को सहती रहीं। लेकिन जब सारी हदें पार हो गईं तो उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। रति के मुताबिक, वो सिर्फ अपने बेटे तनुज की खातिर इतने सालों तक चुप रहीं क्योंकि वो बेटे को किसी भी हाल में झगड़े से दूर रखना चाहती थीं।

बता दें कि रति अग्निहोत्री ने 9 फरवरी, 1985 को बिजनेसमैन अनिल विरवानी से शादी की थी। शादी के करीब 30 साल बाद 2015 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। रति अग्निहोत्री आखिरी बार 2016 में आई तेलुगु फिल्म ‘डिक्टेटर’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वो 2006 में टीवी शो ‘काजल’ में भी काम कर चुकी हैं।

बेटे तनुज वीरवानी को जन्म देने के बाद रति अग्निहोत्री करीब 16 साल तक फिल्मों से दूर रहीं। इसके बाद उन्होंने 2001 से फिल्मों में वापसी की। उन्होंने फिल्म ‘कुछ खट्टी कुछ मीठी’ में काजोल की ग्लैमरस मां का रोल किया था। इसके बाद उन्होंने ‘यादें’ और ‘देव’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।

रति अग्निहोत्री के करियर की बात करें तो उन्होंने स्वामीदादा, अय्याश, मजदूर, मुझे इंसाफ चाहिए, कुली, बॉक्सर, मेरा फैसला, जॉन जानी जनार्दन, करिश्मा कुदरत का, एक से भले दो, तवायफ, दिल तुझको दिया, दादागिरी, यादें, चुपके से, कांटे, सोचा न था, पहचान, जिम्मी, लक, बिन बुलाए बराती, शादी के साइड इफेक्ट्स, सिंह इंज ब्लिंग जैसी फिल्मों में काम किया है।

रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज वीरवानी भी एक्टर हैं। तनुज ने 2013 में फिल्म लव यू सोनियो से डेब्यू किया था। इसके बाद वो पुरानी जींस और वन नाइट स्टैंड जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। तनुज ने कई वेब सीरिज में भी काम किया है। इनमें इनसाइड एज, पॉइजन, कोड एम, मसाबा मसाबा और तंदूर प्रमुख हैं। तंदूर में उनके साथ रश्मि देसाई ने काम किया है।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *