अनपढ़ हीरोइन! ये 5 एक्ट्रेस जिन्हें कुछ नहीं आता, लेकिन एक्टिंग में हैं सबसे आगे

बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस एक्टिंग में तो है सुपर हिट लेकिन पढाई में रह गयी ज़ीरो. शिक्षा कभी ली ज सकती है कोई छोटा हो जया बड़ा लेकिन क्या आप जानते है की बॉलीवुड की कुछ टॉप हीरोइन ऐसी है, जो पढाई के मामले में बिलकुल डल है इतनी बड़ी पर्सनल्टी होने बाद भी ये हीरोइन पढाई के मामले में बिलकुल ज़ीरो ही है, चलिए दिखाते है आपको उन अभिनेत्रियो की तस्वीरे।
करिश्मा
कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर बॉलीवुड की टॉप हीरोइन में से एक है. लेकिन क्या आपको इस बात का पता है की करिश्मा कपूर सिर्फ छठी क्लास तक ही पढ़ी हुयी है. बॉलीवुड में अपने करियर को बनाने के लिए करिश्मा कपूर ने पढाई छोड़ दी।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाली देसी गर्ल सिर्फ़ बहारवी पास है| प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पढाई इंडिया और युएसए से की है। लेकिन मिस वर्ल्ड बनने के बाद और मोडलिंग असाइनमेंट के चलते प्रियंका आगे नहीं पढ़ पाई. उन्होंने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज में एडमिशन लिया था लेकिन मॉडलिंग के चलते वह अपनी पढाई पर ध्यान नहीं दे पाई।
दीपिका
बॉलीवुड में ॐ शांति ॐ से अपने करियर की जबरदस्त शुरुआत करने वाली दीपिका भी सिर्फ 12th पास है। दीपिका ने आगे की पढाई के लिए बैंगलोर के माउंट कूट कालेज में एडमिशन लिया था लेकिन अपनी मॉडलिंग के चलते दीपिका ने अपनी पढाई छोड़ दी वैसे दीपिका आज बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा पैसे लेने वाली एक्ट्रेस में से एक है।
करीना
सैफ की बेगम करीना भी सिर्फ 12th पास है. करीना लो की पढाई करना चाहती थी. जिसके लिए उन्होंने मीठी भाई कालेज में कॉमर्स से एडमिशन लिया था. परन्तु फिल्मो में काम करने के चलते करीना अपने लो की पढाई पूरी नहीं कर पाई। करीना ने बीस साल की उम्र में बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म की थी।
ऐश्वर्या
दुनिया की सबसे खुबसुरत महिला कही जाने वाली ऐश्वर्या राय भी सिर्फ 12th पास है ऐश ने आर्किटेक्चर की पढाई करने के लिए जय हिन्द कॉलेज में एडमिशन लिया था। लेकिन फिल्मो में ऑफ़र के चलते ऐश को पढाई छोडनी पड़ी।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]