तो ऐसा दिखता है भारती सिंह का 9 दिन का बेटा, सामने आई वायरल हो रही फोटो की हकीकत

तो ऐसा दिखता है भारती सिंह का 9 दिन का बेटा, सामने आई वायरल हो रही फोटो की हकीकत

भारती सिंह 3 अप्रैल को मां बनी हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। भारती सिंह का बेटा अब 9 दिन का हो चुका है। इसी बीच भारती के साथ उनके बच्चे की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है।

मुंबई। भारती सिंह ने इसी महीने 3 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया है। इस बात की खुशखबरी भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाच‍िया ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी। भारती का बेटा अब 9 दिन का हो चुका है और पूरी तरह स्वस्थ है। हर कोई भारती-हर्ष के बेटे की एक झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसी बीच भारती और उनके बेटे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें भारती की गोद में उनका बेटा दिख रहा है।

दरअसल, ये तस्वीरें भारती के फैंस ने वायरल की हैं, जिन्हें फोटोशॉप से बनाया गया है। इन तस्वीरों में भारती के बेटे का काल्पनिक चेहरा दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि, इस फोटो को ध्यान से देखने पर साफ पता चलता है कि ये मार्फ्ड है। ये ऑरिजिनल फोटो किसी अस्पताल की है, जिसमें भारती और एक बच्चे का चेहरा जोड़कर वायरल किया गया है। फोटो में भारती सिंह अस्पताल के बेड पर बच्चे को पकड़े हुए दिख रही हैं। इसके साथ ही उनके एक हाथ में ड्रिप लगी हुई दिख रही है।

5 साल पहले की थी भारती ने शादी

बता दें कि भारती सिंह डिलिवरी के बाद कम्प्लीट बेड रेस्ट पर हैं। बता दें कि भारती सिंह जब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जा रही थीं तो उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की गोद में बेटा था। हालांकि, इस फोटो में बच्चे का चेहरा नजर नहीं आया था। बता दें कि भारती सिंह ने हर्ष लिम्बाचिया से 3 दिसंबर, 2017 को शादी की थी। हर्ष से उनकी पहली मुलाकात ‘कॉमेडी सर्कस’ में हुई थी। इस शो में हर्ष लिम्बाचिया जहां स्क्रिप्ट राइटर थे, वहीं भारती शो की कंटेस्टेंट थीं।

इन फिल्मों में काम कर चुकीं भारती

वर्क फ्रंट की बात करें तो भारती सिंह कुछ दिनों पहले तक पति हर्ष लिंबाचिया के साथ रियलिटी शो ‘हुनरबाज: देश की शान’ को होस्ट कर रही थीं। भारती कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस के तानसेन में काम किया है। इसके अलावा वो पंजाबी फिल्म यमले जट यमले, नूर और जट एंड जूलिएट-2 में भी नजर आ चुकी हैं।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *