जान्हवी से बेहद प्यार करती थी श्रीदेवी लेकिन नहीं चाहती थी की एक्ट्रेस बने, जानिये क्या थी वजह

जान्हवी कपूर अब बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं। आज अगर उनकी मम्मी और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी जिंदा होतीं, तो बेटी की कामयाबी देखकर नाज करतीं। जाह्नवी का जन्म 6 मार्च 1997 को मुंबई में हुआ था. जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म धड़क से कदम रखा था. जाह्नवी की पहली फिल्म ही हिट साबित हुई थी। उसके बाद से वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और दर्शकों ने उन्हें हर बार पसंद किया है। जाह्नवी श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं।
जाह्नवी कपूर को शुरू से एक्टिंग में दिलचस्पी थी मगर उनकी मां श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बने। दरअसल, जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने कभी भी अपनी बेटी के सपने को लेकर नहीं रोका लेकिन श्री देवी यह नहीं चाहती थीं की उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री में आए। श्री देवी चाहती थीं कि उनकी बेटी जाह्नवी पढ़ाई पर ध्यान दे और डॉक्टर बने। इतना ही नहीं श्रीदेवी ने अपनी बेटी का नाम अपनी ही एक फिल्म के किरदार पर रखा था।
View this post on Instagram
फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर बोनी कपूर और श्रीदेवी की गोद में जब जाह्नवी कपूर आईं तो मानों इनके घर में खुशियां बिखर गई। अपनी नन्हीं बेटी को लेकर हर माता-पिता की तरह ही इनके भी कुछ खास ख्वाब थे। पापा बोनी को लगता था कि बेटी जो चाहे वो करे, वह हर कदम पर उसके साथ रहेंगे लेकिन श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि बेटी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनें। जबकि जाह्नवी कपूर ने जब से दुनिया में आंख खोली तो घर में फिल्मी माहौल ही पाया। बड़े होने के साथ जाह्नवी भी एक्ट्रेस बनने का सपना पालने लगीं।
जाह्नवी कपूर के इस सपने को लेकर बोनी कपूर की तरफ से कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन मम्मी श्रीदेवी जो खुद इस चमक दमक भरी दुनिया का हिस्सा थीं, वो बेटी को इससे अलग डॉक्टर बनाना चाहती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी हमेशा से चाहती थीं कि बेटी खूब मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करे और डॉक्टर बन जाए।
View this post on Instagram
आपको बता दें जाह्नवी कपूर की नेटवर्थ 8 मिलियन डॉलर यानी 58 करोड़ रुपए है। जाह्नवी हर फिल्म के 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। जाह्ववी कपूर ने पिछले दिनों ही जुहू में नया घर खरीदा है जिसकी कीमत 39 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वह कई समाजसेवी ऑर्गनाइजेशन्स को सपोर्ट करती हैं। वहीं जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म ‘गुड लक जैरी में नजर आएंगी। यह फिल्म साल 2018 की तमिल फिल्म कोलामावू कोकिला की हिंदी रीमेक होने वाली है। इसके अलावा जाह्नवी तख्त, मिली और दोस्ताना 2 में भी नजर आएंगी।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]