सारा अली खान ने बीच सड़क किया ऐसा काम, भिखारन समझ लोग देने लगे पैसे

सारा अली खान ने बीच सड़क किया ऐसा काम, भिखारन समझ लोग देने लगे पैसे

सारा अली खान धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रही हैं. उनकी फिल्मों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और यहीं से पता चलता है कि वो असल जिंदगी में कितनी ज्यादा चंचल हैं और एक बार तो उन्होंने ऐसा काम किया कि लोग उन्हें भिखारन ही समझने लगे और पैसे थमाने लगे.

सारा को समझ लिया था भिखारन

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की लाडली सारा अली खानकाफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. आए दिन उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं. सारा बहुत बेधड़क होकर अपनी बातें कहती हैं एक बार तो उन्होंने एक इंटरव्यू में सबके सामने बता दिया था कि एक बार उन्हें भिखारन समझकर लोग पैसे देने लगे थे. जूम को दिए इंटरव्यू में सारा बताती है कि किस तरह वो एक बार सड़क पर डांस कर रही थी और लोगों ने उन्हें भिखारी समझ कर पैसे देने शुरू कर दिए थे, मजेदार बात तो यह है कि उन्होंने उन पैसों को रख भी लिए थे.

लोगों ने दिए पैसे

सारा ने बताया था कि एक बार वे अपने पिता सैफ, मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ घूमने गई हुई थीं. इसी टूर पर उनके पैरेंट्स कुछ खरीदारी करने के लिए किसी दुकान के अंदर चले गए. उस दुकान के बाहर मैं, इब्राहिम और हाउस हेल्पर खड़े हुए थे. मुझे पता नहीं क्या हुआ कि मैंने अचानक डांस करना शुरू कर दिया. लोगों ने वहां पर रुककर मुझे पैसे देने शुरू कर दिए, क्योंकि उन्हें लगा कि मैं भीख मांग रही हूं. मैंने पैसे रख लिए, मुझे महसूस हुआ किया कि पैसे मिल रहे हैं कुछ भी कर लो, करते रहो, मैंने फिर और डांस किया. इसके बाद जब खरीदारी करके उनके पैरेंट्स वापस आये तो हाउस हैल्पर ने कहा सारा लोगों को इतनी क्यूट लगी की उसे सब पैसे दे रहे हैं. इस पर अमृता ने कहा कि क्यूट नहीं भिखारन लग रही है.’

सारा का करियर

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म की वजह से उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस के सम्मान से भी नवाजा गया था. इसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ और इम्तियाज अली की ‘लव आजकल’ की. इसके बाद उनकी ‘कुली नंबर1’ आई जो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. हाल ही में एक्ट्रेस की ‘अतरंगी रे’ ओटीटी पर रिलीज हुई, जिसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *