बॉलीवुड से दूर हैं अनिल कपूर की छोटी बेटी लेकिन खूबसूरती में देती हैं कैटरीना को मात

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर लगभग 4 दर्शकों से हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं. हालाँकि अब उनके बच्चें भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं. अनिल की बड़ी बेटी सोनम कपूर आज इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं जबकि उनका बेटा हर्षवर्धन कपूर भी धीरे-धीरे खुद को स्थापित कर रहे हैं. लेकिन आज इस लेख में हम अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर के बारे में जानेगे.
रिया कपूर ने हाल में ही अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी की हैं. एक तरफ सोनम कपूर ने बेहद ही धूम-धाम से शादी की थी दूसरी तरफ रिया की शादी का कार्यक्रम काफी सादगी भरा था.
कपूर खानदान लम्बे समय से बॉलीवुड से जुड़ा रहा हैं और परिवार के लगभग सभी सदस्य अकसर लाइमलाइट में बने रहते हैं लेकिन रिया इन सब से दूर रहती हैं. उन्हें इवेंट और पार्टीज में भी जाना पसंद नहीं हैं.
रिया कपूर पेशे से एक मशहूर फैशन डिज़ाइनर हैं, इसके आलावा वह फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. रिया और उनकी बड़ी सोनम के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हैं और दोनों की फोटो अकसर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती हैं.
बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी रिया कपूर
रिया ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘वेकअप सिड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया हैं. हालंकि बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म ‘आयशा’ थी. दुर्भाग्यवश उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
साल 2014 में सोनम कपूर पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता फवाद खान के साथ फिल्म ‘खूबसूरत’ में दिखाई दी थी. दिलचस्प बात ये हैं कि इस फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर भी थी. लेकिन उनकी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखाई पाई थी.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]