Alia Bhatt से पहले Gangubai Kathiawadi का रोल दीपिका-प्रियंका को हुआ था ऑफर, लेकिन नहीं बनी बात!

बॉलिवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रड्यूसर संजय लीला भंसाली की बिग बजट मूवी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में आलिया भट्ट ने गंगूबाई का दमदार किरदार निभाया है। उनके अलावा जिम सर्भ और शांतनु माहेश्वरी ने भी अहम भूमिका निभाई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया, जिम और शांतनु भंसाली की पहली पसंद नहीं थे। इससे पहले ये रोल दूसरे स्टार्स को ऑफर हुए थे, लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण पहले भी संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर मूवीज ‘रामलीला’, ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’ की हिरोइन रही हैं। उन्हें साल 2019 में SLB के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। तभी अफवाह उड़ी कि दीपिका और आलिया स्क्रीन शेयर कर सकती हैं या फिर वो पूरी तरह से इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं। हालांकि, अब सच सभी के सामने है।
रानी मुखर्जी
गंगूबाई के रोल के लिए रानी मुखर्जी भी संजय लीला भंसाली की पसंद थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर के दिमाग में रानी थीं, जब वो गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए कास्टिंग कर रहे थे। रानी और SLB ने 2005 में ‘ब्लैक’ के लिए एक साथ काम किया था। हालांकि, बात बन नहीं पाई और फिर फिल्म के लिए प्रियंका से संपर्क किया गया।
प्रियंका चोपड़ा
बज है कि गंगूबाई के लिए प्रियंका चोपड़ा को भी अप्रोच किया गया था। इस खबर की इतनी ज्यादा चर्चा हुई कि प्रियंका को खुद आकर इस अफवाह का खंडन करना पड़ा था। मुंबई मिरर से बात करते हुए ऐक्ट्रेस ने कहा था, ‘मुझे कोई आइडिया नहीं है। मैंने कोई हिंदी फिल्म साइन नहीं की है, क्योंकि मैं US में दो फिल्में कर रही हूं और एक में मैं अगले साल नजर आऊंगी। इन्होंने ही मेरा पूरा समय ले लिया है।’
पार्थ समथान
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी ने जो किरदार निभाया है, वो पहले ‘कैसी ये यारियां’ फेम पार्थ समथान को ऑफर हुआ था। उस समय इसको लेकर बहुत चर्चा भी हुई थी। पार्थ के फैंस बहुत खुश थे, क्योंकि ऐक्टर के करियर के लिए ये बहुत बड़ा टर्निंग प्वॉइंट होता, लेकिन कुछ दिनों बाद ही कंफर्म हो गया कि वो इस मूवी में नजर नहीं आएंगे। शांतनु की बात करें तो वो डांसर, ऐक्टर और कोरियोग्राफर भी हैं। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 8वां सीजन भी जीत चुके हैं। उनके करियर के लिहाज से उनके लिए ये एक बड़ा प्रोजेक्ट रहा। उन्होंने फिल्म में एक दर्जी के भतीजे का रोल निभाया है, जो गंगूबाई (आलिया भट्ट) की नाप लेने जाता है और दिल दे बैठता है। दोनों प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन गंगूबाई कहीं न कहीं ये बात जानती थी कि एक वेश्या को कोई अपने घर की बहू नहीं बनाएगा, इसलिए वो खुद ही अपने प्यार को कुर्बान कर देती है। वो उसकी शादी किसी और से करवा देती है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
View this post on Instagram
ऐक्टर जिम जिम सर्भ ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में जिम सर्भ ने अहम रोल निभाया है। वो ऐसे पत्रकार बने हैं, जिसने गंगूबाई की लड़ाई में उनका काफी साथ दिया। बताया जा रहा है कि पहले ये रोल नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ऑफर किया गया था, लेकिन डेट की समस्या की वजह से वो संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम नहीं कर सके।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]