आलिया भट्ट ने अपने नौकर और ड्राईवर को दे दिया इतना महँगा गिफ्ट, जिन्दगी भर की हो गयी ऐश

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा तेजी के साथ में उभरती हुई अभिनेत्रियों की अगर हम लोग बात करते है तो उनमे एक नाम तो सबसे ज्यादा और सबसे ऊपर आता है और वो नाम है आलिया भट्ट का. आलिया को वाकई में पसंद करने वालो की संख्या खूब है और ऐसे में इंसान के सर पर एक घमंड एक खुमारी सी चढ़ जाती है लेकिन लगता है कि आलिया के साथ ऐसा कुछ नही है.
आलिया सभी के साथ में बड़े ही प्यार के साथ में पेश आती है और अगर उन्हें उनके लिए कुछ करने का मन करता है तो वो भी कर देती है. कुछ वक्त पहले आलिया एक लडकी की शादी में हिस्सा बनने पहुँच गयी थी जो आलिया भट्ट के घर पर काम करती है. इसे लेकर के वो काफी चर्चाओं में बनी रहती है.
अब एक और चीज है जिसे लेकर के उनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी दरअसल आलिया भट्ट ने कुछ वक्त पहले अपने ड्राईवर और अपने नौकर दोनों को ही 50-50 लाख रूपये का चेक दे दिया और ये गिफ्ट उन्हें इसलिए दिया गया ताकि वो लोग अपने लिए एक अच्छा सा घर बनवा सके. आलिया भट्ट के इस गिफ्ट को देखकर के वो लोग बेहद ही खुश हुए क्योंकि इतना पैसा तो शायद वो कभी नही कमा पाते जितना उन्हें एक बार में ही मिल गया और कही न कही उनकी तो जिन्दगी भर की ऐश ही ऐश हो गयी है ऐसा कहना भी तो गलत नही होगा.
आलिया इसी कारण से बहुत ही ज्यादा खुश भी रहती है क्योंकि वो लोगो को भी खुश रखना जानती है और जिस तरह से आलिया कही न कही फिल्मे भी कर रही है और अपनी लोकप्रियता को दिन ब दिन बढ़ाती चली जा रही है उसके बाद में ये तो साफ़ ही है कि वो जीवन में काफी आगे जाने वाली है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]