रश्मिका मंदाना के पासपोर्ट का सरनेम देखकर फैंस हुए हैरान, वजह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना फैंस के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “पुष्पा दः राइज” में रश्मिका मंदाना के अभिनय की खूब तारीफ भी की है। इन दिनों फिल्म पुष्पा का जलवा हर तरफ देखने को मिल रहा है।
इतना ही नहीं बल्कि तेलुगु की इस फिल्म को हिंदी में भी रिकॉर्ड तोड़ रिस्पांस मिला है। इस फिल्म में दोनों मुख्य कलाकार अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। मौजूदा समय में रश्मिका मंदाना लोगों की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री बन चुकी हैं।
बता दें रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और फैंस के बीच आए दिन कोई न कोई पोस्ट साझा करती रहती हैं, जिनके माध्यम से वह अपने फैंस को दीवाना बनाती नजर आती हैं। इसी बीच अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के नाम से जुड़ी हुई एक नई जानकारी निकलकर सामने आई है, जिसे देखने के बाद फैंस हैरत में पड़ गए हैं।
सिर्फ 25 साल की उम्र में ही रश्मिका मंदाना ने नेशनल क्रश का टैग हासिल कर लिया है। बीते कई दिनों से यह अपने सरनेम को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, हाल ही में रश्मिका मंदाना ने अपने पासपोर्ट और बोर्डिंग पास की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी.
जिसमें उनका पूरा नाम रश्मिका मंदाना मुंडाचदिरा लिखा हुआ नजर आया। जब फैन्स ने इन तस्वीरों के अंदर उनका मुंडाचदिरा सरनेम देखा तो इसके बाद वह सच जानने की कोशिश में लग गए क्योंकि आज तक फैंस को अभिनेत्री का पूरा नाम रश्मिका मंदाना ही मालूम था।
जब फैंस ने रश्मिका मंदाना के इस सरनेम को देखा तो वह इसकी सच्चाई जानने की कोशिश में जुट गए। रश्मिका के इस सरनेम के पीछे की असली वजह भी साफ हो गई है। जी हां, गूगल पर सर्च करने से साफ होता है कि अभिनेत्री के पिता का पूरा नाम मदन मंदाना मुंडाचदिरा है, जो रश्मिका के नाम के आगे भी जुड़ता है। आपको बता दें कि इन दिनों बहुत से सेलेब्स हैं जो अपना सरनेम हटाने को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं।
हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी ने नागा चैतन्य से तलाक लेने के पश्चात अपना नाम बदलकर सामंथा रुथ प्रभु कर लिया था। इतना ही नहीं बल्कि ग्लोबल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी नाम के आगे से पति निक का “जोनस” सरनेम हटाकर चर्चा में आ चुकी हैं।
आपको बता देगी रश्मिका मंदाना एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने बहुत कम समय में ही अच्छा खासा नाम कमा लिया है। 25 वर्षीय रश्मिका मंदाना ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में फिल्म “किरिक” पार्टी से की थी। रश्मिका मंदाना को कर्नाटक में कर्नाटक क्रश कहकर बुलाया जाता था, पर अब उन्हें नेशनल क्रश के रूप में लोग जानने लगे हैं।
रश्मिका मंदाना दक्षिण भारत की एक सफल अभिनेत्री साबित हुई हैं। रश्मिका मंदाना ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था। उन्होंने अपने छोटे से करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]