अमिताभ बच्चन नहीं देखना पसंद करते बेटे अभिषेक की फिल्मों की स्क्रिप्ट, ये है खास वजह
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. रिलीज से पहले अभिषेक बच्चन ने को-स्टार्स यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ फिल्म का खूब प्रमोशन किया था. इस कड़ी में वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी पहुंचे थे. अब शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो काफी मजेदार है.
स्क्रिप्ट को लेकर पिता से चर्चा नहीं करते अभिषेक?
शो के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अभिषेक बच्चन से पूछते हैं कि क्या वह कभी अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट को लेकर पिता अमिताभ बच्चन से चर्चा करते हैं. क्या वह ऐसे तो नहीं कहते कि ‘माफ कीजिए, हम खुद बड़े बिजी हैं. किसी और को सुनाइए’. कपिल की ये बातें सुनकर अभिषेक बच्चन की हंसी छूट जाती है. इसके बाद अभिषेक कहते हैं, ‘उन्होंने (अमिताभ बच्चन) हमेशा ये छूट दी है कि भइया जो भी गलती करनी है, वो खुद करो. मैं क्यों तुम्हें गाइड करूं?’ बता दें कि फिल्म ‘दसवीं’ में अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है.
View this post on Instagram
अमिताभ ने लगाई ट्रोल की क्लास
मालूम हो कि अमिताभ बच्चन पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ का सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. रिलीज के दिन कुछ यूजर्स ने फिल्म प्रमोशन करने को लेकर अमिताभ बच्चन को ट्रोल करने की कोशिश की थी, जिस पर उन्होंने करारा जवाब दिया था. उन्होंने ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘जी हां हुजूर, मैं करता हूं: बधाई, प्रचार, मंगलाचार, क्या कर लोगे?’
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म
गौरतलब है कि फिल्म ‘दसवीं’ नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल, 2022 को स्ट्रीम हो हुई है, जिसमें अभिषेक बच्चन ने सीएम गंगाराम चौधरी का किरदार निभाया है. मूवी का बैकग्राउंड हरियाणा पर सेट पर किया गया है. निम्रत कौर ने अभिषेक की पत्नी का रोल किया है. वहीं, यामी गौतम ने जेलर की भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]