देखिए कितना बदल गया है ‘लगान’ की गोरी मेम का लुक, Photos देख उड़े फैंस के होश

साल 2001 की सुपरहिट फिल्म ‘लगान’ आज भी लोगों को देखना पसंद है. इस फिल्म के हर एक किरदार ने ऐसा अभिनय किया था कि आज तक सभी लोगों को याद हैं. फिल्म में अंग्रेजी मेम जिन्होंने सभी गांव वालों की मदद की थी वो तो आपको याद ही होंगी. ‘लगान’ की अंग्रेजी मैम एलिजाबेथ का किरदार रशेल शैले ने निभाया था.
फिल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह भले ही मुख्य किरदारों में नजर आए थे मगर अंग्रेजी मैम एलिजाबेथ ने भी अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ दी थी. आज 20 साल बाद रशेल शैले (Rachel Shelley) की तस्वीरें एक बार फिर वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर फैंस हैरान हैं.
View this post on Instagram
रशेल शैले की इन तस्वीरों को एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इन तस्वीरों में आज भी रशेल शैले उतनी ही खूबसूरत दिख रही हैं जैसी कि वह 20 साल पहले फिल्म में दिखी थीं. तस्वीरों में रशेल शैले का लुक ब्यूटीफुल और ग्लैमरस लग रहा है. तस्वीरों को देखकर फैंस कमेंट में लिख रहे हैं कि ये तो आज भी टीनएज लड़की लग रही हैं.
View this post on Instagram
रशेल शैले एक्टर होने के साथ-साथ एक मॉडल और राइटर भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया था. फिल्म ‘लगान’ में रशेल शैले ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो अंग्रेजों के साथ होने के बाबजूद भी गांव वालों की मदद करती है
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Air News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]